मनिहारी में कंबल का हुआ वितरण
मनिहारी में कंबल का हुआ वितरण फोटो नं. 39 कैप्सन – कंबल वितरण करते विधायक व एसडीओप्रतिनिधि, मनिहारीअनुमंडल क्षेत्र मनिहारी में कंपकंपाती ठंड को देखते हुए प्रशासन की ओर से कंबल वितरण किया गया. विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने अनुमंडल कार्यालय में सोमवार शाम को कंबल वितरण कर इसकी शुरुआत की. विधायक ने कहा कि […]
मनिहारी में कंबल का हुआ वितरण फोटो नं. 39 कैप्सन – कंबल वितरण करते विधायक व एसडीओप्रतिनिधि, मनिहारीअनुमंडल क्षेत्र मनिहारी में कंपकंपाती ठंड को देखते हुए प्रशासन की ओर से कंबल वितरण किया गया. विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने अनुमंडल कार्यालय में सोमवार शाम को कंबल वितरण कर इसकी शुरुआत की. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब और नि:सहाय लोगों को कंबल दे रही है. उन्होंने अनुमंडल प्रशासन को भी कंबल वितरण कराये जाने पर बधाई दी. मनिहारी अनुमंडल के दोनों प्रखंड अमदाबाद, मनिहारी और नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग 250 कंबल का वितरण होना है. इसके लिए मनिहारी बीडीओ, अमदाबाद बीडीओ और नगर कार्यपालक पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी गयी है. अनुमंडल कार्यालय परिसर में कंबल मिलने के बाद लाभुक काफी प्रसन्न दिखे. लाभुकों ने बताया कि कंबल मिलने से अब ठंड से राहत मिलेगी. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, बीडीओ श्रीराम पासवान, नवाबगंज मुखिया प्रदीप सिंह, फतेहनगर मुखिया चंपई किस्कू, पार्षद अशोक कुमार, नगर पंचायत कर्मी निरंजन राय आदि मौजूद थे.