गरीबों की सरकार है नीतीश सरकार

फलकापोठिया : कन्या मध्य विद्यालय में रविवार को समारोह आयोजित कर महागंठबंधन कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित विधायक पूनम पासवान का अभिनंदन किया. इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने अपनी शिकायत व समस्या से जुड़ा आवेदन विधायक को दिया. मौके पर विधायक ने कहा कि आप लोगों के स्नेह ने ही इस मुकाम पर पहुंचाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:40 PM

फलकापोठिया : कन्या मध्य विद्यालय में रविवार को समारोह आयोजित कर महागंठबंधन कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित विधायक पूनम पासवान का अभिनंदन किया. इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने अपनी शिकायत व समस्या से जुड़ा आवेदन विधायक को दिया. मौके पर विधायक ने कहा कि आप लोगों के स्नेह ने ही इस मुकाम पर पहुंचाया है.

मैं आप लोगों की समस्या के निदान के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगी. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार गरीबों की सरकार है. इस सरकार में गरीबों का ध्यान रख कर विकास किया जा रहा है. अब इस सरकार में बेरोजगारों का रोजगार मिलेगा तथा मजदूरों का पलायन रोका जायेगा. कोढ़ा को अविलंब अनुमंडल बनाने के लिए मुख्यमंत्री से मिल कर बात करूंगी.

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत मंडल ने भी अपनी बातों को रखा. लोगों की शिकायत पर पोठिया के कब्रिस्तान घेराव में अनियमितता की शिकायत पर विधायक ने कब्रिस्तान का निरीक्षण किया तथा आन द स्पॉट जिला पदाधिकारी से बात कर मामले में पहल करने की बात कही. मौके पर मंच संचालक जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद पटेल ने किया.

कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो नौशाद आलम व जदयू नेता शमशेर आलम ने विधायक का माल्यार्पण किया तथा बुके दिया. इस अवसर पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो नौशाद, जदयू नेता एतवारी दास, शमशेर आलम, उमानाथ पटेल, शंभू साह, प्रदीप मंडल, पूनम कुमारी सरुण मेहता, निरंजन कुमार, नुरूल हक, जियाउल हक, मो मतलूब सहित सैकड़ों महागंठबंधन कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version