अतक्रिमण हटाने के नर्णिय से दुकानदारों में हड़कंप
अतिक्रमण हटाने के निर्णय से दुकानदारों में हड़कंप प्रतिनिधि, कुरसेलाअंचल प्रशासन ने कुरसेला नया बाजार में सड़क से अतिक्रमण हटाने के निर्णय लिया है. इससे फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. सड़क के अतिक्रमण व सड़क पर ही यात्री वाहन व अन्य वाहनों के ठहराव से परेशानी होती है. एनएच-31 और एसएच-77 व्यस्ततम मार्ग […]
अतिक्रमण हटाने के निर्णय से दुकानदारों में हड़कंप प्रतिनिधि, कुरसेलाअंचल प्रशासन ने कुरसेला नया बाजार में सड़क से अतिक्रमण हटाने के निर्णय लिया है. इससे फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. सड़क के अतिक्रमण व सड़क पर ही यात्री वाहन व अन्य वाहनों के ठहराव से परेशानी होती है. एनएच-31 और एसएच-77 व्यस्ततम मार्ग है. मार्गों पर वाहनों के परिचालन में अतिक्रमण अवरोध बन जाता है. इस वजह से आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. हालांकि अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानदारों के समक्ष रोजगार की समस्या पैदा हो जाती है. इस निर्णय व दुकान के लिए जगह की व्यवस्था नहीं होने से फुटपाथी दुकानदारों के समक्ष परिवार के भरण-पोषण का सवाल उठ खड़ा हुआ है. ठंड के बीच दुकान लगाने का ठिकाना तलाशना इनके लिए कठिन हो गया है.