बीडीओ व प्रमुख ने सरपंचों को पहनायी न्याय की पगड़ी

बीडीओ व प्रमुख ने सरपंचों को पहनायी न्याय की पगड़ी फोटो नं. 37 कैप्सन – सरपंच को न्याय की पगड़ी पहनाते बीडीओ व प्रमुखप्रतिनिधि, बारसोईबिहार सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में बीडीओ राजा राम पंडित व प्रखंड प्रमुख हाजिक हसन अंसारी ने न्याय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 8:16 PM

बीडीओ व प्रमुख ने सरपंचों को पहनायी न्याय की पगड़ी फोटो नं. 37 कैप्सन – सरपंच को न्याय की पगड़ी पहनाते बीडीओ व प्रमुखप्रतिनिधि, बारसोईबिहार सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में बीडीओ राजा राम पंडित व प्रखंड प्रमुख हाजिक हसन अंसारी ने न्याय की पगड़ी पहनायी. उन्होंने कहा कि सरपंचों के कार्य के महत्व को समझते हुए उन्हें पगड़ी पहना कर सम्मानित करने तथा उन्हें न्याय करते वक्त पगड़ी धारण करने के निर्देश दिये गये हैं. मौके पर उपस्थित सभी सरपंचों ने न्याय करते वक्त पक्षपात न करने की बात कही. इस अवसर पर सरपंच संघ के अध्यक्ष श्रीकृष्ण साह, समसूल हक, अंजूमन आरा, दिलरूबा खातून, रवींद्र कुमार राय, मो अशरफ, मो कलिमुद्दीन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version