टेक होम राशन वितरण में गड़बड़ी
टेक होम राशन वितरण में गड़बड़ी प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 22, 82 एवं 21 की लाभार्थी अनिता देवी, सुज्जा देवी, खेलोन देवी, भागवती देवी, रसुदन देवी, उर्मिला देवी, संगीता देवी, ओमोका देवी आदि ने बताया कि टेक होम राशन में भारी अनियमितता की जा रही है. हर कोटि के लाभार्थी को एक […]
टेक होम राशन वितरण में गड़बड़ी प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 22, 82 एवं 21 की लाभार्थी अनिता देवी, सुज्जा देवी, खेलोन देवी, भागवती देवी, रसुदन देवी, उर्मिला देवी, संगीता देवी, ओमोका देवी आदि ने बताया कि टेक होम राशन में भारी अनियमितता की जा रही है. हर कोटि के लाभार्थी को एक माप दंड के तहत टेक होम राशन दिया जाता है. कुछ बोलने पर वह भी बंद हो जाता है.