भागवत कथा सुनने से मिलती है शांति
भागवत कथा सुनने से मिलती है शांतिमनिहारी में भागवत कथा के आयोजन से माहौल भक्तिमय फोटो नं. 42 कैप्सन – भागवत कथा की जानकारी देती कथा वाचिकाप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी नगर के मारवाड़ी बाजार स्थित अग्रसेन भवन में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. सात दिवसीय भागवत कथा 28 दिसंबर तक होगी. भागवत कथा में नेपाल, […]
भागवत कथा सुनने से मिलती है शांतिमनिहारी में भागवत कथा के आयोजन से माहौल भक्तिमय फोटो नं. 42 कैप्सन – भागवत कथा की जानकारी देती कथा वाचिकाप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी नगर के मारवाड़ी बाजार स्थित अग्रसेन भवन में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. सात दिवसीय भागवत कथा 28 दिसंबर तक होगी. भागवत कथा में नेपाल, जनकपुर धाम से कथावाचिका सुमन लता, रामायणी माता पहुंची हैं. कथावाचिका सुमन लता ने भागवत कथा के माध्यम से क कि भागवत कथा सुनने से जीवन में शांति मिलती है. भागवत कथा के आयोजन से मनिहारी शहर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. भागवत कथा सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरि अग्रवाल, बबलू शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, दीपक शर्मा, मानक अग्रवाल, अरुण अग्रवाल आदि जुटे हुए हैं.