अग्निकांड में चार घर जले

अग्निकांड में चार घर जलेफोटो नं. 43 कैप्सन-अगलगी के बाद अफरा तफरी प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत के बड़ी चातर गांव में मंगलवार की शाम अलाव से आग लग गयी. इसमें दो परिवार के चार घर जल गये. अग्निकांड में 45000 नकद, 6 बकरा सहित कपड़ा, जेवर-जेवरात एवं अनाज जल गया. प्राप्त जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 8:16 PM

अग्निकांड में चार घर जलेफोटो नं. 43 कैप्सन-अगलगी के बाद अफरा तफरी प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत के बड़ी चातर गांव में मंगलवार की शाम अलाव से आग लग गयी. इसमें दो परिवार के चार घर जल गये. अग्निकांड में 45000 नकद, 6 बकरा सहित कपड़ा, जेवर-जेवरात एवं अनाज जल गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार चातर गांव में मो ताहिर ने अपने गुहाल के पास अलाव लगाया था. इसी क्रम में आग लग गयी. ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया. तब तक मो ताहिर का दो घर सहित एक मवेशी घर जल गया. वहीं मोसमात सफीना पति स्व टूराय का भी एक घर जल गया. अग्नि पीडि़तों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version