सुबह से शाम तक रणक्षेत्र बना रहा घटना स्थल
सुबह से शाम तक रणक्षेत्र बना रहा घटना स्थल फोटो नं. 39 से 43 कैप्सन-प्रतिनिधि, फलका, फलका के रहटा गांव सड़क हादसे के बाद बुधवार को सुबह से ही रणक्षेत्र में तब्दील रहा. परिजनों व ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे-77 पर लाश रख कर फारबिसगंज कुरसेला हाइवे को जाम कर दिया था. आक्रोशित लोगों का गुस्सा […]
सुबह से शाम तक रणक्षेत्र बना रहा घटना स्थल फोटो नं. 39 से 43 कैप्सन-प्रतिनिधि, फलका, फलका के रहटा गांव सड़क हादसे के बाद बुधवार को सुबह से ही रणक्षेत्र में तब्दील रहा. परिजनों व ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे-77 पर लाश रख कर फारबिसगंज कुरसेला हाइवे को जाम कर दिया था. आक्रोशित लोगों का गुस्सा इसलिए भी था कि ग्रामीणों एवं परिजनों को सूचना न देकर चुपचाप फलका पुलिस दुर्घटनाग्रस्त टैंकलॉरी को थाना ले जा रही थी. हालांकि आक्रोशितों ने फलका पुलिस को खदेड़ दिया तथा टैंकलॉरी को अपने कब्जा में ले लिया. और पुलिस के साथ झड़प भी की. इस दौरान हवाई फायरिंग भी हुई.