हस्ताक्षर अभियान शुरू
बारसोई: भाकपा माले की ओर से बाथे, बथानी, नगरी बाजार व मियांपुर नरसंहार पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए बारसोई में पूर्व विधायक कामरेड महबूब आलम की अगुवाई में हस्ताक्षर अभियान शनिवार को आरंभ कर दिया गया. पूर्व विधायक श्री आलम ने कहा कि इन हस्ताक्षरों को राष्ट्रपति के पास भेजा जायेगा और उनसे न्याय […]
बारसोई: भाकपा माले की ओर से बाथे, बथानी, नगरी बाजार व मियांपुर नरसंहार पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए बारसोई में पूर्व विधायक कामरेड महबूब आलम की अगुवाई में हस्ताक्षर अभियान शनिवार को आरंभ कर दिया गया. पूर्व विधायक श्री आलम ने कहा कि इन हस्ताक्षरों को राष्ट्रपति के पास भेजा जायेगा और उनसे न्याय के लिए गुहार लगायी जायेगी. उन्होंने कहा कि बाथे नरसंहार में 58 लोग मारे गये थे. श्री आलम ने वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2010 के विधान सभा चुनाव के ठीक पहले नीतीश कुमार ने इन जनसंहारों के दोषियों को निचली अदालत द्वारा सजा दिलाने का ढोंग करके गरीबों का वोट लिया और अब सभी आरोपियों को वरी किया जा रहा है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से भी न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने लोगों से उक्त हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने की अपील की.