17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलविदा 2015: बढ़े अपराध के लिए जाना जायेगा वर्ष

अलविदा 2015: बढ़े अपराध के लिए जाना जायेगा वर्षहत्या, लूट से पूरे वर्ष पुलिस की होती रही किरकिरी फोटो संख्या-50,51,52,53,54 कैप्सन-हत्या के दौरान सड़क जाम सहित अन्य की तस्वीर नीरज, कटिहारवर्ष 2015 अलविदा होने में महज छह दिन शेष रह गये हैं. लोग ने अभी से नये वर्ष 2016 के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू […]

अलविदा 2015: बढ़े अपराध के लिए जाना जायेगा वर्षहत्या, लूट से पूरे वर्ष पुलिस की होती रही किरकिरी फोटो संख्या-50,51,52,53,54 कैप्सन-हत्या के दौरान सड़क जाम सहित अन्य की तस्वीर नीरज, कटिहारवर्ष 2015 अलविदा होने में महज छह दिन शेष रह गये हैं. लोग ने अभी से नये वर्ष 2016 के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. 2015 बढ़े अपराध के लिए जाना जायेगा. इस वर्ष जिले में कई ऐसी घटना हुई, जिसकी याद ताजा होने पर लोग सिहर उठते हैं. ऐसे मामलों से पुलिस प्रशासन परेशान रहा. 2015 के अलविदा होने समय आ गया है. इस दौरान प्रभात खबर ने जिले में हुई ऐसी अपराधिक घटनाओं पर एक नजर डाली है, जिसे लोग भूलने की भी कोशिश करें, तो भूल नहीं सकेंगे. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लूट, डकै ती सहित अन्य वारदात को इस वर्ष अपराधियों ने बेखौफ अंजाम दिया है. ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए पुलिस-प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की जरूरत है. वर्ष 2015 में हुई आपराधिक घटनाएं2015 के जनवरी में 10 हत्या, दो लूट, फरवरी में तीन हत्या, दो लूट, दो भूमि विवाद में गोलीबारी की घटना हुई. मार्च में 10 हत्या, दो लूट, अप्रैल में नौ हत्या, दो लूट तथा एक जमीन विवाद में गोलीबारी हुई. मई में नौ हत्या, एक ट्रक सहित तीन लूट की घटना, जून में 11 हत्या, चार लूट, जमीन विवाद में बरारी में गोलीबारी की घटना हुई. जुलाई में पांच लोगों हत्या, चार लूट, अगस्त में चर्चित राहुल हत्याकांड, दो लूट सहित जमीन विवाद में एक व्यक्ति की आंख फोड़ने की घटना हुई. सितंबर में आठ लोगों की हत्या, एक गैंगरेप, एक मूर्ति चोरी तथा दो लूट की घटना हुई. अक्टूबर में पांच हत्या (नगर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में एक चाचा ने अपने ही भतीजी व उसके ममेरे भाई को जिंदा जला दिया), नवंबर में 10 हत्या, पांच लूट की घटना तथा दो को लूट के क्रम में गोली मारने की घटना हुई. दिसंबर में अब तक पांच हत्या व आधा दर्जन लूट की घटना को अपराधियों ने बेखौफ अंजाम दिया है. लगातार बढ़ रहे अपराध के कारण जिले में पुलिस की किरकिरी भी हुई. अपराध को ले सुर्खियों में बना रहा जिला2015 में जिले में अपराधियों ने बेखौफ होकर कई घटनाओं को अंजाम दिया. इसको ले जिले में लोगों ने हंगामा किया तथा पुलिस के विरोधी में नारेबाजी की. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाब बनाया. इन सभी मामलों में पुलिस की फजीहत हुई तथा जिले के इन वारदात से सूबे सहित देश में भी कटिहार जिला चर्चा में रहा है. अमदाबाद की नृशंस हत्या, बलरामपुर किरोरा में एक परिवार के चार सदस्यों को घर में बंद करने के बाद जला कर हत्या से शहर ही नहीं अपितु जिला भी दहल उठा था. इन घटनाओं के कारण जिला सुर्खियों में रहा वर्ष का शुभारंभ होते ही प्राणपुर थाना में दिघोड़ गांव में एक समुदाय के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें दोनों गुट की ओर से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. शरीफ व एतवारी की मौत पर गांव में तनाव का माहौल बन गया. तत्कालीन एसपी के निर्देश पर गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर मृतक के शव को दफनाया गया. इस दौरान कई थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी ने घटना स्थल पर कैंप किया था. मुखिया पर लगा हत्या का आरोपकटिहार सदर पंचायत के भंवारा मुखिया हरेंद्र उरांव को कटिहार पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. जमीन विवाद में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोंगरा फाटक के समीप जमीर लाल उरांव व उसकी पत्नी को अपराधियों ने गोली से भून दिया था. इस घटना में भी पुलिस की काफी फजिहत हुई थी, जिसमें महिला नीलम देवी की मौत हो गयी थी. घटना के बाद पुलिस ने मुखिया सहित अन्य नामजद को गिरफ्तार कर मंडल कारा भेज दिया था.बलरामपुर व कटिहार में छह लोगों को घर में बंद कर फूंका नृशंस हत्या के मामले में संभवत: कटिहार 2015 में अव्वल रहा, क्योंकि कटिहार में दो ऐसी घटना घटी, जिसकी चर्चा सूबे ही नहीं पूरे देश में हुई. 13 अप्रैल को बलरामपुर थाना क्षेत्र के किरोरा पंचायत अंतर्गत बालूगंज गांव में अपराधियों ने घर में सो रहे एक परिवार के चार सदस्यों की आग लगा कर हत्या कर दी. अपराधियों ने घर को बंद कर पेट्रोल छिड़क कर घर में आग लगा दिया था. इसमें विद्यानंद बोसाक, उनकी पत्नी नीलम देवी, पुत्री दीपिका व पुत्र अभिषेक की मौत हो गयी थी. विद्यानंद के पुत्र व पुत्री ने तो घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. वही पति व पत्नी की मौत इलाज के क्रम में हुई थी. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया था. वहीं नगर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में एक चाचा ने जमीन विवाद में भतीजी व उसके ममेरे भाई को आग में झोंक दिया था. नृशंस हत्या के लिए भी जाना जायेगा वर्ष23 मार्च को अमदाबाद थाना क्षेत्र के ढनमनियां गांव में सभी लोग अपने अपने घर में सोये हुए थे. इसी दौरान विजय यादव व उनकी पत्नी काजल देवी, पुत्र प्रसोनजीत की अपराधियों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी गयी थी. यह मामला भी जमीन विवाद में हुआ था. इस मामले में पुलिस पर आरोप लगा था कि पूर्व में जानकारी दिये जाने के बावजूद उसने कोई कार्रवाई नहीं की थी. और एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या हो गयी. कोढ़ा का प्रीति हत्याकांड9 जुलाई को कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी में मन्ना चौधरी की पत्नी प्रीति की हत्या कर दी गयी थी. प्रीति अपने पति मन्नान की हत्या की चश्मदीद थी. मामले में पुलिस अनुसंधान के दौरान मनोज ऋषि सहित अन्य अभियुक्तों का नाम सामने आया. इस मामले में भी पुलिस पर कई आरोप लगे थे. फलका में व्यवसायी की हत्या पर बवाल फलका थाना क्षेत्र के किराना व्यवसायी महेश्वर पंडित की अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने आरोपी को बंधक बनाकर रख लिया था, जिसे छुड़ाने गयी पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस व पब्लिक में भी भिड़ंत होने की बात सामने आयी थी. चर्चित रहा राहुल हत्याकांडशहर के रेलवे ऑटो पाड़ा निवासी एक रेलकर्मी राहुल की हत्या भी इस वर्ष की महत्वपूर्ण घटना रही. इसमें पुलिस पर कई आरोप प्रत्यारोप लगे. लगातार कई दिनों तक आंदोलन जारी रहा. सड़क जाम , आगजनी, बाजार बंद, कैंडिल मार्च सहित पांच दिनों तक आमरण अनशन भी किया गया. पुलिस ने हत्यारोपी रितेश को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस की किरकिरी हुई थी. पुलिस पर आरोप लगा था कि वह हत्यारोपी को बचाने के लिए हत्या को दुर्घटना का रूप दे रही है. शराब व्यवसायी की गोली मारकर हत्यानगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक पर 13 नवंबर को शराब व्यवसायी शंभू नायक को अपराधियों ने दो लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर गोली मार कर हत्या कर दी थी. साथ ही उसके एक दोस्त सर्राफा व्यवसायी को भी इसी प्रकार हत्या की धमकी देते हुए दो लाख रुपये की मांग की. जिले में घटित हुई कुछ महत्वपूर्ण लूट व हत्या की घटना 13 फरवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटिहार सनौली पथ के बठैली में पिस्तौल के नोक पर 2.30 लाख की लूट.14 मार्च को बरारी प्रखंड के सिरकट्टा सिक्कट मुख्य मार्ग पर सेमापुर व्यवसायी ऋतुराज चौधरी से दो लाख की लूट. 6 मई को आजमनगर थाना क्षेत्र के सिंघारोल गांव में किसान अवनिकांत साह को अपराधियों ने गोली मार कर 1.50 लाख रुपये लूटा. 14 मई को कुरसेला धर्मकांटा के पास से अज्ञात अपराधियों ने ट्रक को लूटा. 9 अगस्त को बारसोई के चौंदी पंचायत में प्रमुख पति से अनिल जयसवाल से 3 लाख की लूट.4 सितंबर को कटिहार मालदा ट्रेन में मखाना व्यवसायी द्वारिका प्रसाद अग्रवाल से 5 लाख की लूट. 25 सितंबर कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया चौक के निकट मवेशी व्यवसायी मुस्लिम को गोली मार कर50 हजार रूपया लूटा. 13 नवंबर को बरारी के सेमापुर ओपी क्षेत्र के एक शराब दुकान के सैल्स मेन से एक लाख की लूट. 20 नवंबर को बारसोई थाना क्षेत्र के मौलानापुर चौक पर मोबाइल व्यवसायी रौनक सिंह से लूटपाट, मारी थी गोली. 26 नवंबर को कोढ़ा थाना क्षेत्र के चिथरिया पुल के समीप मवेशी व्यवसायी से 2 लाख की लूट. 28 नवंबर को मनसाही थाना क्षेत्र कुरेठा हफलागंज पथ पर 11 मवेशी व्यवसायी से 2.30 की लूट30 नवंबर को कटिहार डंडखोरा मुख्यमार्ग रतनपुरा में मखाना व्यवसायी के साथ 3.40 की लूट.21 दिसंबर को सोमवार को कोढ़ा थाना क्षेत्र में खाद व्यवसायी से दिन – दहाड़े तीन लाख की लूट 22 दिसंबर को डंडखोरा थाना क्षेत्र के भमरैली में शराब दुकान में लूटपाट, अपराधियों ने की फायरिंग. 23 दिसंबर को डंडखोरा थाना क्षेत्र के भमरैली में पीआरएस से मोटरसाइकिल की लूट सहित अन्य लूटपाट की घटना जिले में घट चुकी है. हत्या के कुछ मामले5 जनवरी को बरारी थाना क्षेत्र के उचला गांव में सिंकदर पासवान के 24 वर्षीय पुत्र की गोली मार कर हत्या.12 जनवरी को नगर थाना क्षेत्र के हरिगंज में अवैध संबंध को लेकर पत्नी कलावती देवी ने अपने ही पति महेंद्र मंडल की हत्या कर दी. 13 जनवरी को डंडखोरा थाना क्षेत्र के बेलराही में ऑटो चोरी कर फरार हो रहे अपराधियों की ग्रामीणों ने पीट पीट कर की हत्या.25 जनवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोंगरा फाटक में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी, पत्नी नीलम देवी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल.8 मार्च को मनिहारी थाना क्षेत्र के धुरियाही पंचायत में किशोर मटुक यादव पिता भान कुमार यादव की सर काटकर हत्या. 17 मार्च को बारसोई थाना के ढठ्ठा गांव में जमीन विवाद सुलझाने गये पंच सदस्य नजरूल हक की पीट-पीट कर हत्या.8 मई को बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर ओपी के परजेली गांव में आठ वर्षीय मासूम बच्ची की उसके ही पिता ने शराब के नशे में पीट कर की हत्या. 1 मई को कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलाशी ओपी में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, दो की मौत. 2 मई को बरारी थाना क्षेत्र के बिंद टोला में अमरनाथ महतो की गोली मार कर हत्या. 14 अगस्त को फलका थाना क्षेत्र के किराना व्यवसायी महेश पंडित की गोली मार कर हत्या. 22 अक्टूबर को बरारी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में पिता व पुत्र की पीट-पीट कर हत्या.15 दिसंबर की रात नगर थाना क्षेत्र में अशोक पोद्दार की चाकू से गोद कर हत्या.2015 में जिले में कुछ ऐसे हादसे हुए, जिन्हें जिलावासी भूल नहीं पायेंगे. शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से छह की मौत व एनएच 31 पर कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में दो ट्रक की भिड़ंत में छह की मौत तथा कारी कोसी में स्नान करने गये चार छात्र में तीन की डूबने से मौत ऐसी ही घटना है.शताब्दी एक्सप्रेस से कट कर पांच की मौतसात अगस्त को कटिहार-मालदा रेलखंड पर शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला सहित छह लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में एक बच्चे ने नदी में छलांग लगा कर अपनी जान बचायी थी. अन्य सभी लोगों की मौत हो गयी थी. इस मामले में रेलवे की खूब किरकिरी हुई थी. मृतक के परिजनों को अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया. कुरसेला में ट्रक व स्कूली बस की टक्कर दो छात्र सहित चार की मौत कुरसेला की वह घटना आज भी दिल को दहला देती है. स्कूल बस को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी. घटना में दो बच्चे सहित चार की मौत हो गयी थी. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और ट्रक को आग के हवाले कर दिया. स्कूल में तोड़फोड़ की, कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस ने लाठियां भी भांजी थी. एनएच 31 घंटों जाम रहा था. समेली पीएचसी में इलाज में लापरवाही व चिकित्सक के नहीं रहने पर लोगों ने हंगामा किया था. इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें