हजरत मोहम्मद के पद चह्निों पर चलने की नसीहत
हजरत मोहम्मद के पद चिह्नों पर चलने की नसीहत हजरत मोहम्मद सल्लाओ अलेहोसल्लम का मना जन्मदिन फोटो नं. 34,35,36,37 कैप्सन – जुलूस में शामिल लोगप्रतिनिधि, बारसोईहजरत मोहम्मद सल्लाओ अलेहोसल्लम की जयंती ईद मिलादुन्नबी बारसोई प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही जोश-खरोश के साथ गुरुवार को मनायी गयी. इसको लेकर लोगों ने जुलूस निकाला. प्रखंड के प्रसिद्ध […]
हजरत मोहम्मद के पद चिह्नों पर चलने की नसीहत हजरत मोहम्मद सल्लाओ अलेहोसल्लम का मना जन्मदिन फोटो नं. 34,35,36,37 कैप्सन – जुलूस में शामिल लोगप्रतिनिधि, बारसोईहजरत मोहम्मद सल्लाओ अलेहोसल्लम की जयंती ईद मिलादुन्नबी बारसोई प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही जोश-खरोश के साथ गुरुवार को मनायी गयी. इसको लेकर लोगों ने जुलूस निकाला. प्रखंड के प्रसिद्ध खानकाह रहमानपुर तकिया शरीफ में रहमते आलम कांफ्रेंस (जलसा) का आयोजन किया गया. इसमें जबलपुर के प्रख्यात जनाब हजरत मौला रूहुल अमीन, कोलकाता के डॉ हैदर परवर, दिल्ली के डॉ तारिक अनवर, ख्वाजा साजिद आलम ने हजरत मोहम्मद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की नसीहत दी तथा उनके सादगी भरे जीवन से लोगों को सबक लेने को कहा. रहमानपुर तकिया शरीफ में हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने हजारों साल से रखे हजरत मोहम्मद के कदमें रसूल की जियारत की तथा अकिदत के फूल चढ़ाये. जदयू नेता सह सूरजापुरी जनक्रांति मोर्चा बिहार के संयोजक ख्वाजा शाहिद ने रहमते आलम कांफ्रेंस में हजरत मुहम्मद पर कीचड़ उछालने वाले तथाकथित विघटनकारी तत्वों की निंदा की. इस अवसर पर हजरत ख्वाजा शम्सुल आलम, शाह फरहाद आलम, मौलाना नूर आलम, ख्वाजा साजित, तेहजीब आलम, मुखिया प्रतिनिधि तनवीर आलम, मो अजहर, मो इकबाल, मो ऐजाज, मो मोइनुल हक, मोजीब सरकार आदि ने सहयोग किया.शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया मिलादुन्नबी का जश्न ——————————-फोटो नं. 35 कैप्सन-जुलूस में शामिल लोगप्रतिनिधि, बलिया बेलौन मिलादुन नबी का जश्न शांति के माहौल में मनाया गया. इस अवसर पर कुरूम हाट में बेनीबाड़ी, रैयांपुर, शिकारपुर, बिझाड़ा, सिंहरौल, निस्ता आदि गांव से हजारों की संख्या में लोग जुलूसे मोहम्मदी लेकर कुरूम में मिलाद शरीफ में शामिल हुए. कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने इस अवसर पर उपस्थित होकर लोगों को मिलादुन नबी की मुबारकबाद दी. कमेटी के अध्यक्ष हाजी सलीम मुस्तफा, पूर्व मुखिया मो शाहिदूर रहमान, पूर्व प्रमुख गोलाम रशीद आदि ने बताया कि जुलूसे मोहम्मदी का कुरूम हाट के कमेटी सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया. जौनपुर (यूपी) के गद्दी नशी मुफ्ती ओबेदूर रहमान ने इस अवसर पर मिलादुन नबी के बारे में बताया. जुलूसे मोहम्मदी का नेतृत्व कर रहे अबू सोहेल, उपेंद्र नाथ चौधरी, अरविंद चौधरी, रिजवानपुर मुखिया शाकीर हुसैन, मुनतसीर अहमद आदि ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय वोलेंटीयर के साथ-साथ प्रशासन का भीपूर्ण सहयोग प्राप्त रहा. इस अवसर पर जाकीर हुसैन, जमील अख्तर, सनोवर आलम, कांग्रेस नेता शौकत हुसैन, मो असलम, बेलौन के पूर्व मुखिया मो शाहिद, पैक्स अध्यक्ष मो तनवीर आलम, शिकारपुर मुखिया वसीम अख्तर का सहयोग रहा.दर्जनों स्थान से निकला मिलादुन नबी का जुलूस—————————–प्रतिनिधि, बलरामपुरप्रखंड क्षेत्र के दर्जनों स्थानों से मिलादुन नबी का जुलूस निकाला गया. मिलादुन नबी के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के बैदोल, भागलपुरी टोला, डांगोल, पेलापुर, जायजन, लालपुर, धनहरा, सिंहागांव, बालूगंज, कल्याण गांव, कनहांबाड़ी, किरोरा, मलिकपुर, बांसबाड़ी इत्यादि गांवों से जुलूस निकाला गया. हाजी मो महीबुल हक, मौलाना मो फारूख, मो जहांगीर, फेंसी, मो खालिक ने बताया कि प्रखंड के लगभग सभी गांवों में मोहम्मद साहब के जन्म दिन के मौके पर जुलूस निकाला गया है. जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चौक-चौराहों पर बलरामपुर पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गयी थी. थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में शांतिपूर्वक मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया. जुलूस में शामिल मो फरहाद, मो हसीन, मो शाहीन, नरशीद इकबाल, मो कलाम, हाजी मो सगीर, मो रागिब आलम, मो रजीउद्दीन, मो अजरूल हक, मो खुर्शीद आदि लोग मौजूद थे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला गया जुलूस फोटो संख्या-36 कैप्सन-जुलूस में नारे बाजी करते लोग कटिहार. आजमनगर थाना व सालमारी ओपी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के बीच मिलादुन नबी का जश्न मनाया गया. इस दौरान नारे तकदीर अल्लाह ओ अकबर से पूरा वातावरण गुंज रहा था. इस अवसर पर थाना व ओपी क्षेत्रों में दर्जनों जगहों पर तोरण द्वार बनाये गये थे. सुरक्षा व्यवस्था को ले थाना क्षेत्रों में आजमनगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदू, सालमारी ओपी क्षेत्रों में ओपी अध्यक्ष अकमल खुर्शीद सशस्त्र बलों संग मुश्तैद थे. एसडीओ बारसोई फिरोज अख्तर एवं एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद भी सक्रिय थे. ‘जश्ने मिलादुन्नबी’ में उमड़े नबी के दिवानेफोटो नं. 37 कैप्सन – जुलूसे मोहम्मदी में शामिल नबी के दिवानेआबादपुर. बारसोई प्रखंड के आबादपुर क्षेत्र में गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी का जश्न मनाया गया. मौके पर क्षेत्र के काजी टोला, जाताहार, शिवानंदपुर, पुरिया, चरखोरा, सोहार, बेलवा, नलसर तथा चापाखोर आदि गांवों के नबी के दिवाने बड़ी संख्या में जुलूसे मोहम्मदी में शामिल हुए. हजारों अकीदतमंद काजीटोला चौक स्थित सुन्नी रजा जामे मस्जिद के प्रांगण में जमा हुए तथा यही से काफिले की शक्ल में क्षेत्र भ्रमण को निकले. मौके पर काजी रेजा, काजी जाहिद, मो इसराईल, मौलाना मतिउर रहमान, मुफ्ती लतीफुर रहमान, मौलाना मोजीबूर रहमान, मौलाना शाहाबुद्दीन, मौलाना अली अकबर, मौलाना जहांगीर, ऐनुल हक, मौलवी जमाल, काजी नजरूल इस्लाम व काजी हीरा ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभायी.