रेडक्रॉस ने अग्नि पीड़ितों को दिया राहत किट
रेडक्रॉस ने अग्नि पीड़ितों को दिया राहत किट फोटो संख्या-1 कैप्सन-रेडक्रॉस की ओर से अग्निपीडि़त के बीच किट दिया गया प्रतिनिधि, कटिहारपीड़ित मानवता की सेवा में प्रयासरत भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा ने तेजा टोला में अगलगी में अपना सब कुछ गंवा चुके दिलीप मंडल के परिवार को राहत किट मुहैया कराया. मौके पर रेडक्रॉस के […]
रेडक्रॉस ने अग्नि पीड़ितों को दिया राहत किट फोटो संख्या-1 कैप्सन-रेडक्रॉस की ओर से अग्निपीडि़त के बीच किट दिया गया प्रतिनिधि, कटिहारपीड़ित मानवता की सेवा में प्रयासरत भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा ने तेजा टोला में अगलगी में अपना सब कुछ गंवा चुके दिलीप मंडल के परिवार को राहत किट मुहैया कराया. मौके पर रेडक्रॉस के अध्यक्ष अनिल चमरिया ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी हमेशा आपदा पीडि़त की सेवा में आगे बढ़ कर कार्य करती है. बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए संस्था 25 दिसंबर से कई जगहों पर गरीब एवं नि:सहाय परिवारों के बीच कंबल का वितरण करेगी. मौके पर रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य सह कटिहार के विधायक तारकिशोर प्रसाद भी उपस्थित थे. विधायक ने रेडक्रॉस द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व आश्वासन दिया कि पीडि़त परिवारों को सरकारी सहायता राशि जल्द से जल्द मुहैया करायी जायेगी. संस्था के सचिव संतोष गुप्ता ने बताया कि इस किट में बरतन, कपड़े, मुसहरी, कंबल, तिरपाल आदि है. संस्था के कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे ने बताया कि किसी भी आपदा पीडि़त परिवार को तत्काल राहत मुहैया करने के उद्देश्य से रेडक्रॉस इस तरह का कदम उठाते आया है. रेडक्रॉस प्रबंध समिति सदस्य सह चैंबर अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी ने बताया कि कल से ही रेडक्रॉस के सदस्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कंबल वितरण करेंगे. इस मौके पर संस्था के अमित वर्मा सहित कई समाजसेवी व मुहल्लावासी उपस्थित थे.