एसबीपी वद्यिा विहार में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता समापन

एसबीपी विद्या विहार में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता समापन विज्ञापन की खबर है फोटो नं. 3,4 कैप्सन-विद्यालय के प्राचार्य शिल्ड प्रदान करते, उपस्थित बच्चे प्रतिनिधि, कटिहारएसबीपी विद्या विहार में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया. प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण प्राचार्य अनुपम कुमार झा ने किया. मौके पर प्राचार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 8:29 PM

एसबीपी विद्या विहार में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता समापन विज्ञापन की खबर है फोटो नं. 3,4 कैप्सन-विद्यालय के प्राचार्य शिल्ड प्रदान करते, उपस्थित बच्चे प्रतिनिधि, कटिहारएसबीपी विद्या विहार में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया. प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण प्राचार्य अनुपम कुमार झा ने किया. मौके पर प्राचार्य ने खेल प्रतिभागियों को संबोधित कर उन हौसला बढ़ाया. प्रतियोगिता में अशोका हाउस, टैगोर हाउस, रमण हाउस और डायरेक्टर हाउस के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. खेल प्रतियोगिता में 25 मीटर, 50 मीटर, 75 मीटर एवं 100 मीटर रेस के अलावे 50 मीटर फ्रॉग रेस, स्पून, मार्बल रेस, रस्सी कूद, ऊंची कूद, लंबी कूद, थ्रो बासकेट बॉल, पोटैटो रेस, सेक रेस, बिस्कुट रेस, गेट रेडी फॉर स्कूल, हिटिंग द विकेट, बैडमिंटन डबल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई. इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा दशम तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. 25 मीटर रेस में नर्सरी वर्ग से बालक वर्ग से रमण हाउसे के श्लोक कुमार प्रथम, अशोक हाउस के पीयूष राज द्वितीय एवं रमण हाउस से ऋषभ राज तृतीय, केजी कक्षा के बालिका वर्ग के अशोक हाउस की लक्ष्मी प्रथम, रमण हाउस के कृति द्वितीय एवं अशोक हाउस के विनीता कुमारी तृतीय, गेट रेडी फॉर स्कूल में बालक वर्ग के रमण हाउस के ऋषभ राज प्रथम, टैगोर हाउस के आरव सिंह राणा द्वितीय एवं रमण हाउस के सत्यम तृतीय, बालिका वर्ग के अशोक हाउस के विनीता कुमारी प्रथम, रमण हाउस के कृति द्वितीय एवं रमण हाउस के साम्या तृतीय स्थान पर रही है. बिस्कुट रेस में बालक वर्ग के रमण हाउस के ऋषभ राज प्रथम, अशोक हाउस के पीयूष राज द्वितीय एवं टैगोर हाउस के सत्यम तृतीय स्थान, बालिका वर्ग के रमण हाउस की स्नेहा प्रथम, रमण हाउस की सौम्या द्वितीय स्थान पर रही है. जबकि 50 मीटर रेस में प्रथम वर्ग के बालक वर्ग से टैगोर हाउस के युवराज प्रथम, अशोक हाउस के नितिन द्वितीय एवं डायरेक्टर हाउस के रज्जाक तृतीय एवं बालिका वर्ग से डायरेक्टर हाउस से सौम्या प्रथम, टैगोर हाउस से भावना द्वितीय एवं अशोक हाउस से कुमारी स्नेहा तृतीय स्थान पर रही है. कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ के 75 मीटर रेस में बालिका वर्ग के डायरेक्टर हाउस के शशि प्रथम, रमण हाउस के मनीषा द्वितीय एवं रमण हाउस के शेफाली तृतीय स्थान एवं बालक वर्ग से डायरेक्टर हाउस के दिव्यांशु प्रथम, टैगोर हाउस के बिट्टू द्वितीय एवं रमण हाउस के आयुष कुमार झा तृतीय स्थान पर रहे. 50 मीटर पोटैटो रेस में बालक वर्ग के रमण हाउस के जयंत कुमार प्रथम, टैगोर हाउस के बमबम कुमार द्वितीय एवं रमण हाउस के विनीत कुमार तृतीय स्थान एवं बालिका वर्ग के रमण हाउस के मनीषा प्रथम, डायरेक्टर हाउस के शशि कुमारी द्वितीय एवं रमण हाउस के प्रियांशी तृतीय स्थान पर रही है. 50 मीटर फ्रॉग रेस के लिए बालक वर्ग से रमण हाउस के प्रशांत प्रथम, टैगोर हाउस के दिव्यांशु द्वितीय एवं टैगोर हाउस के पुष्कर कुमार तृतीय स्थान पर रहे. वहीं 25 मीटर स्पून मार्बल रेस के लिए बालिका वर्ग से रमण हाउस के प्रियांशी प्रथम, रमण हाउस के शेफाली द्वितीय एवं रमण हाउस के शान्या तृतीय रही है. कक्षा पंचम एवं षष्ठ 100 मीटर रेस के लिए बालक वर्ग से रमण हाउस के ऋतिक प्रथम, रमण हाउस के मो अरमान द्वितीय एवं डायरेक्टर हाउस के आशिष कुमार सिंह तृतीय, बालिका वर्ग के डायरेक्टर हाउस के खुशी प्रथम, रमण हाउस के स्नेहा द्वितीय, अशोक हाउस के आद्या तृतीय, वहीं 50 मीटर सैक रेस के लिए बालक वर्ग के अशोक हाउस के प्रियांशु प्रथम, रमण हाउस के मो अरमान द्वितीय, टैगोर हाउस के अभिनव कुमार सिंह तृतीय, 25 मीटर फ्रॉग रेस के लिए बालक वर्ग के अशोक हाउस के प्रियांशु प्रथम, डायरेक्टर हाउस के सार्थक द्वितीय, अशोक हाउस के अजद इकबाल तृतीय, 10 मीटर हिटिंग द विकेट के लिए बालक वर्ग के अशोक हाउस का अज्जद प्रथम, टैगोर हाउस का अभिनव आनंद द्वितीय तथा डायरेक्टर हाउस के निशु कुमार तृतीय, रस्सी कूद के लिए बालिका वर्ग के अशोक हाउस के आद्या प्रथम, डायरेक्टर हाउस की खुशी द्वितीय, डायरेक्टर हाउस की कृति तृतीय, थ्रो बास्केट बॉल बालिका वर्ग अशोक हाउस की आद्या प्रथम, टैगोर हाउस की ममता द्वितीय, रमण हाउस की अन्नू तृतीय, 25 मीटर स्पून और मार्बल रेस के लिए बालिका वर्ग के डायरेक्टर हाउस की कृति कुमारी प्रथम, टैगोर हाउस की श्रेयसी प्रकाश, कक्षा सप्तम, अष्टम के 100 मीटर रेस के लिए बालक वर्ग के टैगोर हाउस के सुग्रीन प्रथम, डायरेक्टर हाउस के अक्षय द्वितीय, रमण हाउस के अंकित सिंह तृतीय, बालिका वर्ग के रमण हाउस की नब्या प्रथम, रमण हाउस की आनन्या द्वितीय एवं अशोक हाउस की काजल तृतीय, लांग जंप के लिए बालक वर्ग रमण हाउस के आलोक कुमार प्रथम, अशोक हाउस के मिन्नत द्वितीय एवं टैगोर हाउस के विवेक तृतीय, बालिका वर्ग के रमण हाउस की नब्या कुमारी प्रथम, रमण हाउस की श्रुति कुमारी द्वितीय, नीता कुमारी द्वितीय स्थान पर रही. इस मौके पर खेल प्रभारी डॉ अमर कुमार झा, कार्यक्रम प्रभारी उत्तम कुमार गोयल, अनुशासन प्रभारी राकेश कुमार, खेल शिक्षक कुमार सुखनंदन, अंपायर विवेक कुमार, सहयोगी मानस गोयल, रिजल्ट सहयोगी अर्जुन साह, प्रभाकर यादव, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सुभाष चंद्र झा, शांतिनाथ झा, वरुण कुमार झा, दीपक विश्वास, मनोरंजन सिंह, निशा सिंह, प्रशीला भगत, माया ओझा, विंदू कुमारी, सीमा, साक्षी, तकनीकी प्रभारी किरण कुमार आदि ने वार्षिक खेलकूद समारोह पूर्वक संपन्न कराने में सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version