हजरत मोहम्मद की शान में निकाला जुलूस
हजरत मोहम्मद की शान में निकाला जुलूस फोटो-8,9 कैप्सन-जुलूस में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहार, जिले के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की शान में जुलूस निकाला. इसमें हजारों की संख्या में मुसलिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेते हुए अपने हजरत साहब को याद किया. इस दौरान सभी 12वीं शरीफ का झंडा […]
हजरत मोहम्मद की शान में निकाला जुलूस फोटो-8,9 कैप्सन-जुलूस में शामिल लोग प्रतिनिधि, कटिहार, जिले के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की शान में जुलूस निकाला. इसमें हजारों की संख्या में मुसलिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेते हुए अपने हजरत साहब को याद किया. इस दौरान सभी 12वीं शरीफ का झंडा लेकर जुलूस में चल रहे थे. शहर के चौधरी मुहल्ला, नया टोला हुसैनाबाद, शरीफ गंज, लड़कनियां, ड्राइवर टोला, मिड़चाई वाड़ी मस्जिद टोला, बरबन्ना, फकरतकिया, मौफड़गंज, अड़गड़ा चौक, ललियाही, रामपाड़ा, रोजितपुर सहित अन्य मुहल्लों से लोगों ने जुलूस निकाला. शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यह जुलूस शहर के राजेंद्र स्टेडियम में सभा में बदल गया. राजेंद्र स्टेडियम में मंचासीन मुसलिम धर्म के उलेमाओं ने अपनी बात रखी तथा लोगों से नेकी की राह पर चलने की अपील की. मौके पर सीरत कमेटी के अध्यक्ष डॉ नदीम अहमद खान सहित नसीम अख्तर, खालिक अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजामशहर में जुलूस के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. एसपी के निर्देश पर जुलूस के साथ गश्ती जीप व काफी संख्या में पुलिस बल चल रहे थे. नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह सहित अन्य पुलिस बल भी जुलूस व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में गश्त लगा रहे थे. सभी मुख्य चौक-चौराहों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.