10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शनिवार तक जमा करें कार्यों का प्रतिवेदन

कटिहार : नव पदस्थापित जिलाधिकारी ललन जी ने गुरुवार की शाम प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त मुकेश पांडेय से पदभार ग्रहण किया. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव की अधिसूचना से पूर्व ललन जी को कटिहार का डीएम बनाया था. चुनाव अधिसूचना के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने […]

कटिहार : नव पदस्थापित जिलाधिकारी ललन जी ने गुरुवार की शाम प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त मुकेश पांडेय से पदभार ग्रहण किया. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव की अधिसूचना से पूर्व ललन जी को कटिहार का डीएम बनाया था. चुनाव अधिसूचना के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने संजय कुमार सिंह को कटिहार का डीएम बनाया तथा ललन जी को प्राथमिक शिक्षा का निदेशक बना दिया था.

चुनाव के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद ललन जी को फिर से कटिहार का डीएम बनाया गया. इस बीच ललन जी के प्रशिक्षण में रहने की वजह से संजय कुमार सिंह डीडीसी को प्रभार देकर पटना चले गये. प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद ललन जी ने गुरुवार को प्रभारी डीएम सह डीडीसी से प्रभार ग्रहण किया. प्रभार ग्रहण करने के बाद डीएम ने कहा कि सरकारी की योजनाओं व नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है.

सरकारी योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंचे व विकास की रोशनी हर जगह पहुंचे. यही उनकी कोशिश है. उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष का तीन क्वार्टर समाप्त हो गया है. अगले तीन माह यानी अंतिम क्वार्टर में लक्ष्य हासिल करना उनकी प्राथमिकता है. डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ व जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि चालू वित्तीय वर्ष का लक्ष्य क्या है तथा अबतक कितनी उपलब्धि हासिल हुई है.

इसका प्रतिवेदन शनिवार तक दें. डीएम ने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रख कर विकास की गति को बढ़ाया जायेगा. खासकर शिक्षा व स्वास्थ्य सहित सामाजिक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायी जायेगी. मौके पर डीडीसी, डीपीआरओ अक्षय रंजन सहित सभी अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें