विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास फोटो नं. 31 कैप्सन – सड़क का शिलान्यास करते विधायक, मुखिया एवं अन्यप्रतिनिधि, बारसोई14 वीं वित्त से प्रखंड के सुलतानपुर पंचायत स्थित डॉ अब्दुल कलाम के घर से रहीमुल मास्टर के घर होते हुए नटारू के घर तक बनने वाली सड़क का विधायक महबूब आलम एवं मुखिया सुशीला देवी […]
विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास फोटो नं. 31 कैप्सन – सड़क का शिलान्यास करते विधायक, मुखिया एवं अन्यप्रतिनिधि, बारसोई14 वीं वित्त से प्रखंड के सुलतानपुर पंचायत स्थित डॉ अब्दुल कलाम के घर से रहीमुल मास्टर के घर होते हुए नटारू के घर तक बनने वाली सड़क का विधायक महबूब आलम एवं मुखिया सुशीला देवी ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. अभिकर्ता अनिल कुमार जायसवाल ने बताया कि तीन लाख 41 हजार छह सौ रुपये की लागत से बनने वाली इस ईंट सोलिंग एवं पीसीसी सड़क के अलावे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत वार्ड संख्या 13 के मोतिहारपुर काली मंदिर से उत्तर दिशा में अवस्थित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क तक मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग कार्य जिसकी प्राक्कलित राशि छह लाख नौ हजार आठ सौ है का भी शिलान्यास किया गया. इसके साथ ही साड़ीबाड़ी चौंदी स्थित कलवर्ट मरम्मती कार्य का भी शिलान्यास हुआ. इस अवसर पर बीडीओ राजा राम पंडित, जेइ कृष्णा नंदन, सुनील कुमार, रंजू भगत, रिंकू सिंह, श्याम सोनी, उमेश यादव, सुशील कुमार साह, विनोद सिंह आदि उपस्थित थे.