वद्यिालय भवन नर्मिाण का शिलान्यास

विद्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास फोटो नं. 33 कैप्सन-शिलान्यास करते विधायक प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांकी एवं मुंशी लाल उच्च विद्यालय बस्तौल में भवन निर्माण का विधायक ने शिलान्यास किया. मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा मैं विधानसभा का विधायक नहीं, बेटा हूं. विकास करने के लिए कृत संकल्पित हूं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:39 PM

विद्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास फोटो नं. 33 कैप्सन-शिलान्यास करते विधायक प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांकी एवं मुंशी लाल उच्च विद्यालय बस्तौल में भवन निर्माण का विधायक ने शिलान्यास किया. मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा मैं विधानसभा का विधायक नहीं, बेटा हूं. विकास करने के लिए कृत संकल्पित हूं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांकी में कमरा एवं मुंशी लाल उच्च विद्यालय बस्तौल में कला भवन का शिलान्यास किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक निरंजन प्रसाद जायसवाल, कनक लता सिन्हा, मो कासीम, मो सिराजुल हक, रंजना कुमारी, कुमारी मृणाली, उत्तम लाल विश्वास, शोभाकांत विश्वास, शिवनारायण विश्वास, राजद्वीप आनंद, वहीं मुंशीलाल उच्च विद्यालय बस्तौल के प्रधानाध्यापक मो अयूब आलम, प्रदीप झा, रागीब हुसनैन, परमानंद मिश्र, नवल किशोर मंडल, नीला कुमारी, पूजा कुमारी, देवानंद दास, प्रदीप भगत, अरुण कुमार अमन, कन्हैया लाल ठाकुर, मधु भारती, लिपिक कमल नारायण मंडल, संजय कुमार, राजेंद्र मंडल, निर्मल मंडल व चंद्रशेखर पटेल के साथ दर्जनों छात्र-छात्रा व अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version