ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सड़क हो रही जर्जर
ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सड़क हो रही जर्जर फोटो नं. 31 कैप्सन – सड़क की बदहाल स्थिति का हाल प्रतिनिधि, कटिहारअनुमंडल क्षेत्र के बलरामपुर, बारसोई, आजमनगर, कदवा इन चारों प्रखंड क्षेत्रों में मेटल, कोयला, सीमेंट, रेत, सरिया आदि लदे ओवरलोड वाहनों के परिचालन होता है. रात के अंधेरे में ऐसे वाहनों का धड़ल्ले से […]
ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सड़क हो रही जर्जर फोटो नं. 31 कैप्सन – सड़क की बदहाल स्थिति का हाल प्रतिनिधि, कटिहारअनुमंडल क्षेत्र के बलरामपुर, बारसोई, आजमनगर, कदवा इन चारों प्रखंड क्षेत्रों में मेटल, कोयला, सीमेंट, रेत, सरिया आदि लदे ओवरलोड वाहनों के परिचालन होता है. रात के अंधेरे में ऐसे वाहनों का धड़ल्ले से परिचालन होता है. इसके कारण बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के सालमारी, आजमनगर, गायघट्टा, सालमारी से बारसोई, नारायणपुर चौक से गोरखपुर मंदिर होते हुए पश्चिम बंगाल को जाने वाले सड़क सहित अन्य सड़कों की हालत दयनीय हो चुकी है. मामले में स्थानीय प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सरकार को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस दिशा में पुलिस, प्रशासन के साथ ही परिवहन विभाग पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं.