शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन 28 को
शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन 28 को बारसोई. हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी द्वारा इस्लाम धर्म के नबी (प्रवर्तक) रसूले अकरम सल्ललाहु आलेह व सल्लम के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान के विरोध में इस्लाम धर्मावलंबी सोमवार को बारसोई की सड़कों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे. उक्त आशय की जानकारी देते हुए जदयू नेता सह सूर्यापुरी जनक्रांति मोर्चा […]
शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन 28 को बारसोई. हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी द्वारा इस्लाम धर्म के नबी (प्रवर्तक) रसूले अकरम सल्ललाहु आलेह व सल्लम के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान के विरोध में इस्लाम धर्मावलंबी सोमवार को बारसोई की सड़कों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे. उक्त आशय की जानकारी देते हुए जदयू नेता सह सूर्यापुरी जनक्रांति मोर्चा बिहार के संयोजक ख्वाजा शाहिद ने कहा कि इस तरह के बयान से हमारी भावनाओं को चोट पहुंची है. उन्होंने कहा कि सभी लोग सद्भावना मैदान में जमा होंगे. जहां से शांतिपूर्वक विरोध जताते हुए बारसोई-बलरामपुर सड़क से अनुमंडल कार्यालय तक जायेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के पास एक ज्ञापन भेजा जायेगा.