विधायक ने सरपंचों को पहनायी न्याय की पगड़ी
विधायक ने सरपंचों को पहनायी न्याय की पगड़ी फोटो नं. 35 कैप्सन-सरपंचों को न्याय की पगड़ी पहनाते विधायक मनोहर प्रसाद सिंह अमदाबाद. अमदाबाद अंचल कार्यालय में विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने प्रखंड के चौदह में से तेरह सरपंचों को शनिवार को न्याय की पगड़ी पहनायी. विधायक ने सरपंच तेज प्रताप राय, शंकर मंडल, सबीता देवी, […]
विधायक ने सरपंचों को पहनायी न्याय की पगड़ी फोटो नं. 35 कैप्सन-सरपंचों को न्याय की पगड़ी पहनाते विधायक मनोहर प्रसाद सिंह अमदाबाद. अमदाबाद अंचल कार्यालय में विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने प्रखंड के चौदह में से तेरह सरपंचों को शनिवार को न्याय की पगड़ी पहनायी. विधायक ने सरपंच तेज प्रताप राय, शंकर मंडल, सबीता देवी, बबीता देवी, सन्नो खातून, डेरमेय हांसदा, मो फारूख, शेख मुर्शिद, मालती देवी, जयप्रकाश यादव, दिनेश मंडल आदि को न्याय की पगड़ी पहनायी. मौके पर मुखिया मुनसाफिर आलम, मुखिया संघ के अध्यक्ष राजिक हुसैन, समाजसेवी ऋषिकांत मंडल, राम खेलावन शर्मा, पैक्स अध्यक्ष निरंजन प्रसाद यादव, युधिष्ठिर मंडल, अंचल पदाधिकारी कुमार रवींद्र नाथ, प्रखंड प्रधान सहायक राधेश्याम पोद्दार, गोपाल कृष्ण यादव, त्रिदेव मंडल आदि लोग मौजूद थे. वहीं विधायक ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत गरीब, नि:सहाय व वृद्धों के बीच कंबल का भी वितरण किया. प्रखंड प्रधान सहायक राधेश्याम पोद्दार ने बताया कि उक्त योजना से नब्बे लाभार्थियों के बीच कंबल का वितरण किया जाना है.