फर्जी कागजात पर सेना में बहाल हुआ जवान धराया
फर्जी कागजात पर सेना में बहाल हुआ जवान धराया फोटो नं. 4 कैप्सन-प्रेस वार्ता में जानकारी देते कर्नल गोपी नाथ प्रतिनिधि, कटिहारसेना बहाली के लिए ट्रेनिंग में भेजे जा रहे चयनित जवानों की अंतिम खेप में फर्जी कागजात के आधार पर बहाल हुए अभ्यर्थी को जांच के दौरान पकड़ा गया है. चंदन कुमार नामक जवान […]
फर्जी कागजात पर सेना में बहाल हुआ जवान धराया फोटो नं. 4 कैप्सन-प्रेस वार्ता में जानकारी देते कर्नल गोपी नाथ प्रतिनिधि, कटिहारसेना बहाली के लिए ट्रेनिंग में भेजे जा रहे चयनित जवानों की अंतिम खेप में फर्जी कागजात के आधार पर बहाल हुए अभ्यर्थी को जांच के दौरान पकड़ा गया है. चंदन कुमार नामक जवान को कर्नल एसके गोपी नाथ ने कागजातों की जांच के क्रम में पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. कर्नल गोपी नाथ ने उक्त लड़के के कागजात बनवाने में संलिप्त बिचौलिया के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने की बात भी कही है. उपरोक्त मामले में कर्नल गोपीनाथ ने संवाददाताओं को बताया कि अप्रैल में कैंप लगा कर सेना बहाली हुई थी. इसमें 850 उम्मीदवारों का चयन किया गया था, जिसमें चंदन कुमार नामक उम्मीदवार का भी चयन हुआ था. उसने सभी परीक्षा तो पास की, लेकिन कागजात के सत्यापन के दौरान कागजात गलत व फर्जी मिला. अभ्यर्थी चंदन कुमार पिता राजेंद्र शर्मा, गांव बलाही, थाना परसबधा, जिला जहानाबाद का निवासी है. इसका चरित्र प्रमाण-पत्र एवं जमा अन्य कागजात भागलपुर, सुलतानगंज आदि जगहों से फर्जी ढंग से बना हुआ है. इसे स्वीकार करते हुए चेदन कुमार ने कहा है कि उसे जहानाबाद निवासी बिचौलिया ओम ने उक्त सभी कागजात बनवा कर दिया है. कागजात बनवाने के तौर पर सेना में बहाल होने के उपरांत उसे दो लाख रुपये भुगतान करना है. बिचौलिया द्वारा दिये गये कागजात ही उसने बहाली के समय जमा किया था. कर्नल गोपीनाथ ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा जमा कागजात के सत्यापन के क्रम में सुलतानगंज बीडीओ एवं मुखिया का हस्ताक्षर भी फर्जी पाया गया है.