20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिुत विभाग ने की छापेमारी, चार पर प्राथमिकी दर्ज

विद्युत विभाग ने की छापेमारी, चार पर प्राथमिकी दर्ज कटिहार. बिहार विद्युत कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर कटिहार शहरी क्षेत्र में सहायक विद्युत अभियंता के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें चार स्थानों पर छापेमारी कर तकरीबन दो लाख की राजस्व क्षति को लेकर जुर्माना लगाते हुए उपभोक्ता के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी […]

विद्युत विभाग ने की छापेमारी, चार पर प्राथमिकी दर्ज कटिहार. बिहार विद्युत कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर कटिहार शहरी क्षेत्र में सहायक विद्युत अभियंता के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें चार स्थानों पर छापेमारी कर तकरीबन दो लाख की राजस्व क्षति को लेकर जुर्माना लगाते हुए उपभोक्ता के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग इन दिनों बिल भुगतान व विद्युत चोरी को लेकर सतर्क है. शनिवार को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर सहायक अभियंता शहरी शैलेश कुमार, कनीय विद्युत अभियंता सुदीप कुमार झा, सहदेव सिंह, रविंदर कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की. इस क्रम में चार लोगों को चोरी कर बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया. इन पर दो लाख का जुर्माना लगाया गया है.इन पर हुई प्राथमिकी विद्युत विभाग के एसडीओ शैलेश कुमार के नेतृत्व में बाटा चौक स्थित अरनव कुमार सिंह पिता छेदी लाल सिंह पर चोरी का विद्युत उपयोग करने को लेकर 61533 रुपये का जुर्माना, डहेरिया आजाद चौक निवासी विकास आनंद पिता अशोक कुमार पर 33778 हजार रुपये, बनियां टोला निवासी जयनाथ शर्मा पिता राम भजन शर्मा को लाईन डिस्कनेक्ट होने उपरांत बिजली उपयोग करने को लेकर 3683 रुपया तथा शरीफ गंज रहमान कॉलोनी निवासी मनोज कुमार साह पिता सुरेश साह को 21929 हजार रुपये का जुर्माना करते हुए इनके विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें