30 घंटे बाद भी नहीं मिल सकी है सफलता

30 घंटे बाद भी नहीं मिल सकी है सफलताभारत गैस एजेंसी में हुई लूट की प्राथमिकी दर्ज शनिवार को दिनदहाड़े 3.50 लाख की हुई थी लूटप्रतिनिधि, कटिहारशहर के मिरचाईबाड़ी भेडि़या रहिका स्थित भारत गैस एजेंसी में शनिवार को हथियार के बल अपराधियों ने 3.50 लाख रुपये की लूट की थी. मामले की प्राथमिकी सहायक थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:46 PM

30 घंटे बाद भी नहीं मिल सकी है सफलताभारत गैस एजेंसी में हुई लूट की प्राथमिकी दर्ज शनिवार को दिनदहाड़े 3.50 लाख की हुई थी लूटप्रतिनिधि, कटिहारशहर के मिरचाईबाड़ी भेडि़या रहिका स्थित भारत गैस एजेंसी में शनिवार को हथियार के बल अपराधियों ने 3.50 लाख रुपये की लूट की थी. मामले की प्राथमिकी सहायक थाना में दर्ज करा दी गयी है. पुलिस अनुसंधान में कर रही है, हालांकि घटना के 30 घंटे बाद भी पुलिस मामले में कोई सफलता नहीं प्राप्त कर पायी है. एजेंसी में कार्यरत कर्मी अजय कुमार पांडे उर्फ लाली के बयान पर लूट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अजय ने अपने बयान में कहा कि वह उपभोक्ताओं के बीच कुछ अन्य एजेंसी में कर्मियों के साथ गैस का वितरण कर रहे थे. उपभोक्ता गैस सिलिंडर लेकर राशि का भी भुगतान करते जा रहे थे. वे सभी राशि को एक थैला में रख रहे थे. इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आये और हथियार सटा कर 3.50 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version