मनिहारी राजद प्रखंड अध्यक्ष बने जनार्दन यादव

मनिहारी राजद प्रखंड अध्यक्ष बने जनार्दन यादव फोटो नं. 35 कैप्सन – नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथप्रतिनिधि, मनिहारीराजद प्रखंड अध्यक्ष मनिहारी पद पर जनार्दन यादव विजयी हुए हैं. मनिहारी के नवाबगंज पंचायत भवन परिषद में रविवार को प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ. राजद के द्वारा नियुक्त निर्वाची पदाधिकारी विरेंद्र कुमार उपाध्याय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:17 PM

मनिहारी राजद प्रखंड अध्यक्ष बने जनार्दन यादव फोटो नं. 35 कैप्सन – नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथप्रतिनिधि, मनिहारीराजद प्रखंड अध्यक्ष मनिहारी पद पर जनार्दन यादव विजयी हुए हैं. मनिहारी के नवाबगंज पंचायत भवन परिषद में रविवार को प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ. राजद के द्वारा नियुक्त निर्वाची पदाधिकारी विरेंद्र कुमार उपाध्याय ने सर्वसम्मति नहीं बनने पर चुनाव कराया. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मनिहारी प्रखंड में कुल 53 डेलीगेट सदस्य मतदाता थे. राजद प्रखंड अध्यक्ष के लिए तीन उम्मीदवार जनार्दन यादव, सुबोल चंद्र यादव, नवाबगंज मुखिया प्रदीप सिंह ने परचा दाखिल किया. बाद में नवाबगंज मुखिया प्रदीप सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया. राजद प्रखंड अध्यक्ष पद पर विजयी जनार्दन यादव को 35 और सुबोल चंद्र यादव को 17 मत मिले. एक मत अवैध मिला. नवनिर्वाचित राजद प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन यादव ने कहा कि राजद का संगठन मनिहारी में मजबूत करना मेरा प्रथम लक्ष्य है. उन्होंने जीत पर सभी को धन्यवाद दिया. मौके पर राजद जिला महासचिव प्रो गोपाल कृष्ण यादव, अतहर आलम, राजेंद्र यादव, गोकुलानंद यादव, गांधी यादव, पूर्व मुखिया मो शमशाद, भीम नारायण भीम, राजदेव यादव, विनोद यादव, रामचंद्र यादव, मो शमीम, मो मुबारक, शाहनवाज, साहेब यादव, उमेश यादव, मो बनी इसराइल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version