टूटा कलवर्ट हादसे को दे रहा आमंत्रण
टूटा कलवर्ट हादसे को दे रहा आमंत्रण फोटो नं. 12 कैप्सन-टूटा कलभर्ट का हाल कटिहार. नगर के कालीबाड़ी-शिवमंदिर चौक पीसीसी पथ में जैन अतिथि भवन के पास कलवर्ट के टूट जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है. हादसे की आशंका बनी रहती है. लेकिन नगर निगम उक्त कलवर्ट की मरम्मती की कोई पहल नहीं […]
टूटा कलवर्ट हादसे को दे रहा आमंत्रण फोटो नं. 12 कैप्सन-टूटा कलभर्ट का हाल कटिहार. नगर के कालीबाड़ी-शिवमंदिर चौक पीसीसी पथ में जैन अतिथि भवन के पास कलवर्ट के टूट जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है. हादसे की आशंका बनी रहती है. लेकिन नगर निगम उक्त कलवर्ट की मरम्मती की कोई पहल नहीं कर रहा है. स्थानीय लोगों ने कलवर्ट की मरम्मत की मांग की है.