ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कटिहार. बढ़ी ठंड से जिले में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अब-तक शहर में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके कारण गरीब, गुरबों एवं फुटपाथ पर रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खासकर रात के समय रेलवे स्टेशन […]
ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कटिहार. बढ़ी ठंड से जिले में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अब-तक शहर में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके कारण गरीब, गुरबों एवं फुटपाथ पर रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खासकर रात के समय रेलवे स्टेशन क्षेत्र, शहीद चौक के निकट बस स्टेंड आदि में रहकर लोग रात गुजारते हैं. ऐसे लोगों के लिए ठंड में रात कटना मुश्किल साबित हो रहा है. गौरतलब हो कि जिला प्रशासन ने एक सप्ताह पूर्व ही अलाव की व्यवस्था के लिए राशि का आवंटन कर दिया है. इसके बावजूद इस दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. इससे लोगों में आक्रोश है. सुबह व शाम में कनकनी बढ़ जा रही है.