अंचल पुलिस निरीक्षक ने बरारी थाना का किया निरीक्षण

अंचल पुलिस निरीक्षक ने बरारी थाना का किया निरीक्षणफोटो नं. 43 कैप्सन-निरीक्षण करते पुलिस निरीक्षक बरारी. बरारी थाना में लंबित कांडों, शिरिस्ता आदि का निरीक्षण करने पहुंचे कोढ़ा अंचल पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. अंचल पुलिस निरीक्षक बीके सिंह ने बरारी थाना में बैठ कर पंजियों का निरीक्षण किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 8:21 PM

अंचल पुलिस निरीक्षक ने बरारी थाना का किया निरीक्षणफोटो नं. 43 कैप्सन-निरीक्षण करते पुलिस निरीक्षक बरारी. बरारी थाना में लंबित कांडों, शिरिस्ता आदि का निरीक्षण करने पहुंचे कोढ़ा अंचल पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. अंचल पुलिस निरीक्षक बीके सिंह ने बरारी थाना में बैठ कर पंजियों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि थाना के लंबित कांडों व शिरिस्ता का अवलोकन कर लंबित कांडों का निष्पादन करने, ठंड को देखते हुए रात्रि गश्ती के साथ अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निदेश दिया है. निरीक्षण के दौरान अनि भगवान प्रसाद पासवान, अशोक कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, रामनाथ प्रसाद भगत सहित मुंशी ओपी चौधरी, चौकीदार आनंदी पासवान, अभय सिंह, अनिल रविदास, रामचू सहित थाना कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version