14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमापुर में चोरी की घटना से दहशत

बरारी : प्रखंड के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के सेमापुर बाजार के निकट नारायण केडिया के घर शनिवार रात भीषण चोरी की घटना हुई. इस दौरान परिजन घर में नहीं थे. थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं हुआ था. चोरी की जानकारी पड़ोसी व […]

बरारी : प्रखंड के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के सेमापुर बाजार के निकट नारायण केडिया के घर शनिवार रात भीषण चोरी की घटना हुई. इस दौरान परिजन घर में नहीं थे. थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं हुआ था. चोरी की जानकारी पड़ोसी व ग्रामीण द्वारा थाना को दी गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेमापुर ओपी थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर शनिवार रात नारायण केडिया सेमापुर के घर चोरों ने चोरी की. छत पर चढ़ कर सीढ़ी घर का वेंटिलेटर तोड़ कर घर में प्रवेश किया. कमरे का ताला तोड़ कर गोदरेज अलमीरा से कीमती सामान गायब कर दिया. घर के अंदर कपड़ा, एटीएम कार्ड आदि बिखरा पड़ा है. घर के कीचन, कमरा, डायनिंग हाल आदि में रखे सामान बिखरे पड़े मिले. नारायण केडिया के भाई ताराचंद केडिया, शीतल केडिया, उमाशंकर केडिया ने बताया कि नारायण केडिया की लड़की की शादी है.

वो सपरिवार कोलकत्ता गये हैं. ग्रामीण अखिलेश सिंह, मनोज सिंह, उपप्रमुख अजय कुमार सिंह, नीलू, बालमुकुंद टीबरेवाल आदि ने चोरी की घटना थानाध्यक्ष केके साह को दी और क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटना पर अंकुश लगाने की अपील की. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आने के बाद चोरी गये सामान का आकलन व मामला दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें