एकजुटता से ही मिलेगा हक

कटिहार : स्थानीय प्रधान डाक घर परिसर में रविवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जिला शाखा कटिहार के 8वें द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. संघ के खुला अधिवेशन का उद्घाटन प्रमंडलीय डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने किया. उन्होंने संघ के संगठनात्मक गतिविधियों की सराहना करते हुए उनकी मांगों को उचित ठहराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 4:55 AM

कटिहार : स्थानीय प्रधान डाक घर परिसर में रविवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जिला शाखा कटिहार के 8वें द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. संघ के खुला अधिवेशन का उद्घाटन प्रमंडलीय डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने किया. उन्होंने संघ के संगठनात्मक गतिविधियों की सराहना करते हुए उनकी मांगों को उचित ठहराया. वहीं प्रधान डाकपाल अनिल कुमार ने कहा कि डाक कर्मियों की भूमिका अहम है.

अधिवेशन के मुख्य वक्ता व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सर्किल सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि विभागीयकरण, पेंशन, ग्रेच्यूटी, इनक्रीमेंट, मकान भत्ता व सातवां वेतनमान हमें किस रूप में मिलने जा रहा है, इस पर विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण डाक कर्मियों की एकजुटता से ही हक की प्राप्ति होगी.

संघ के सर्किल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, उपाध्यक्ष भरत मिश्रा, कोषाध्यक्ष बलराम पांडेय, संगठन मंत्री प्रभाष चंद्र झा आदि ने भी ग्रामीण डाक कर्मियों की स्थिति को रखते हुए कहा कि अभी भी कई मांगों को लेकर संघर्ष कराना पड़ेगा. अधिवेशन में शाखा सचिव सुरेश प्रसाद ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जबकि शाखा अध्यक्ष ने अपना प्रतिवेदन दिया तथा सभी का स्वागत किया. मौके पर सहायक डाक अधीक्षक एनके श्रीवास्तव, एके गांधी, डाक निरीक्षक एसके सिंह सहित संघ के कई नेताओं ने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version