यात्रियों से टिकट लेकर चलने की अपील

यात्रियों से टिकट लेकर चलने की अपील फोटो नं. 33 कैप्सन – यात्रियों से टिकट लेने की अपील करते संघर्ष समिति अध्यक्ष.प्रतिनिधि, मनिहारीनागरिक संघर्ष समिति ने सोमवार को मनिहारी रेलवे स्टेशन पर नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने प्लेटफॉर्म और ट्रेन में यात्रियों से टिकट लेने की विनती की. इससे प्रभावित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 6:46 PM

यात्रियों से टिकट लेकर चलने की अपील फोटो नं. 33 कैप्सन – यात्रियों से टिकट लेने की अपील करते संघर्ष समिति अध्यक्ष.प्रतिनिधि, मनिहारीनागरिक संघर्ष समिति ने सोमवार को मनिहारी रेलवे स्टेशन पर नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने प्लेटफॉर्म और ट्रेन में यात्रियों से टिकट लेने की विनती की. इससे प्रभावित होकर कई बेटिकट यात्रियों ने टिकट भी लिया. नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने बताया कि डीआरएम ने आरक्षण केंद्र उद्घाटन के बाद बताया था कि मनिहारी से रेल का राजस्व कम मिलता है. यात्री बिना टिकट के यात्रा करते हैं. इसलिए मैंने आज यह अपील की है. उन्होंने बताया कि मैंने देखा कि अधिकतर यात्री टिकट लेकर यात्रा करते हैं. डीआरएम से मांग की गयी है कि मनिहारी-कटिहार रेलखंड पर चार जोड़ी ट्रेन पूर्व के समय पर चलायी जाये, जिससे राजस्व में भी इजाफा होगा और यात्रियों को यात्रा करने में भी सुविधा होगी. हालांकि डीआरएम उमाशंकर सिंह यादव ने कॅमर्शियल मैनेजर पवन कुमार को नागरिक संघर्ष समिति के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है. मौके पर नागरिक संघर्ष समिति के दीपक कुमार देव, गुलाब चौधरी, आशीष सिन्हा, हारूण रशीद, डॉ भोला प्रसाद गुप्ता, धवलेंद्र ओझा, बंटी श्रीवास्तव, ऐनूल अंसारी, अनिल स्वर्णकार, शेख कलीमुद्दीन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version