सैकड़ों लोग सभा में शामिल हुए

सैकड़ों लोग सभा में शामिल हुए बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के बेनीबाड़ी, कुरूम, बघवा, निस्ता, शेखपुरा आदि क्षेत्रों से हजारों लोग बारसोई के सद्भावना मैदान पहुंच कर हिंदू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी के विरोध में निकाली गयी. मो शौकत हुसैन, अनवारूल हक काशमी, गोलाम आमीर, प्रो शकलैन अहमद, हाजी मरगुबूल हक आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 6:46 PM

सैकड़ों लोग सभा में शामिल हुए बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के बेनीबाड़ी, कुरूम, बघवा, निस्ता, शेखपुरा आदि क्षेत्रों से हजारों लोग बारसोई के सद्भावना मैदान पहुंच कर हिंदू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी के विरोध में निकाली गयी. मो शौकत हुसैन, अनवारूल हक काशमी, गोलाम आमीर, प्रो शकलैन अहमद, हाजी मरगुबूल हक आदि ने कहा कि मुसलमान अपने नबी हजरत मोहम्मद के शान में जरा सी गुस्ताखी कभी बर्दास्त नहीं करेंगे.

Next Article

Exit mobile version