स्टेट कराटे चैंपियनशिप

स्टेट कराटे चैंपियनशिप तीन खिलाड़ियों ने पदक जीता प्रतिनिधि, कटिहारओपेन बिहार कप 2015 स्टेट कराटे चैंपियनशिप इंडोर स्टेडियम बांका में तीन दिवसीय आयोजन हुआ, जिसमें कटिहार जिला के तीन प्रतिभागियों को विभिन्न पदक प्राप्त हुए हैं. उपरोक्त जानकारी मुख्य प्रशिक्षक श्रवण कुमार साह ने बताया कि नगर के हवाई अड्डा निवासी आशीष कुमार साह पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 7:02 PM

स्टेट कराटे चैंपियनशिप तीन खिलाड़ियों ने पदक जीता प्रतिनिधि, कटिहारओपेन बिहार कप 2015 स्टेट कराटे चैंपियनशिप इंडोर स्टेडियम बांका में तीन दिवसीय आयोजन हुआ, जिसमें कटिहार जिला के तीन प्रतिभागियों को विभिन्न पदक प्राप्त हुए हैं. उपरोक्त जानकारी मुख्य प्रशिक्षक श्रवण कुमार साह ने बताया कि नगर के हवाई अड्डा निवासी आशीष कुमार साह पिता राम इकबाल साह ने पुरुष वर्ग के 55 किलोग्राम के वेट फाइटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक, मोफरगंज के ढलाई घर निवासी श्याम नारायण प्रसाद शर्मा पिता जय नारायण प्रसाद शर्मा ने 50 किलोग्राम वेट फाइटिंग स्पर्धा में रजत पदक एवं सालमारी धांगी निवासी रंजना कुमारी पिता हरेंद्र नाथ दास ने बालिका वर्ग के 13 वर्षीय फाइटिंग स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त कर खिलाड़ियों एवं जिले का नाम रौशन किया है. श्री साह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बिहार से कुल 225 बालक एवं 225 बालिकाओं मिल कर 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस उपलब्धि पर एसोसिएशन के शंकर पासवान, शशिकांत पांडे, शशि पासवान, राजकुमार यादव, विकास कुमार राय, श्रवण कुमार, अनिकेत श्रीवास्तव, जावेद अख्तर, कुंदन कुमार साह, सूरज कुमार रजक, रूपक कुमार, मो आदिल एवं विकास कुमार आदि ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version