बेलवाडांगी पंचायत में बिजली पहुंचाने की मांग
बेलवाडांगी पंचायत में बिजली पहुंचाने की मांग बारसोई. बिहार सरकार दिसंबर 2015 तक गांव-गांव में बिजली पहुंचाने का दावा कर रही है. वहीं प्रखंड के बेलवाडांगी पंचायत अभी भी बिजली से अछूता है. उक्त पंचायत के एक गांव लालपुर को छोड़ कर सभी बारह गांव जिसमें रंगामटिया, बेलवाडांगी, डासी, जगतपुर, हरिपुर, सोनातोला, पुवाल, मसनपुर, मनाईखर, […]
बेलवाडांगी पंचायत में बिजली पहुंचाने की मांग बारसोई. बिहार सरकार दिसंबर 2015 तक गांव-गांव में बिजली पहुंचाने का दावा कर रही है. वहीं प्रखंड के बेलवाडांगी पंचायत अभी भी बिजली से अछूता है. उक्त पंचायत के एक गांव लालपुर को छोड़ कर सभी बारह गांव जिसमें रंगामटिया, बेलवाडांगी, डासी, जगतपुर, हरिपुर, सोनातोला, पुवाल, मसनपुर, मनाईखर, एमचन्ना, बेड़ाजाल, बोघणंडा, शीत गांव आदि में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है. राजीव गांधी विद्युतीकरण का कार्य भी काफी धीमी गति से चल रहा है. समाजसेवी मो रोनक आलम ने जिलाधिकारी एवं कार्य कर रही कंपनी इंग्रो के जीएम से कार्य में तेजी लाने की मांग की है ताकि पंचायत के सभी गांव में सभी लोगों के घर तक बिजली का लाभ मिल सके.