आगजनी, मुख्य मार्ग जाम, पुलिस अधिकारी के समक्ष लगाते रहे पुलिस विरोधी नारेबाजी, पुलिस बनी रही मुकदर्शक
आगजनी, मुख्य मार्ग जाम, पुलिस अधिकारी के समक्ष लगाते रहे पुलिस विरोधी नारेबाजी, पुलिस बनी रही मुकदर्शक फोटो-9 कैप्सन-नगर थाना के निकट प्रदर्शन करते आक्रोशित लोग प्रतिनिधि, कटिहारजिले में बढ़ते अपराध की घटना और इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल जिला पुलिस के विरुद्ध लोगों ने सोमवार को लूट की घटना के बाद जम […]
आगजनी, मुख्य मार्ग जाम, पुलिस अधिकारी के समक्ष लगाते रहे पुलिस विरोधी नारेबाजी, पुलिस बनी रही मुकदर्शक फोटो-9 कैप्सन-नगर थाना के निकट प्रदर्शन करते आक्रोशित लोग प्रतिनिधि, कटिहारजिले में बढ़ते अपराध की घटना और इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल जिला पुलिस के विरुद्ध लोगों ने सोमवार को लूट की घटना के बाद जम कर अपनी भड़ास निकाली. फिलवक्त कटिहार जिले का माहौल इस कदर है कि लोग थाना के सामने व पुलिस अधिकारी के बीच ही पुलिस विरोधी नारेबाजी कर रहे थे. कारण जिले में बढता अपराध है. हर दिन लूट व अन्य घटनाओं को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को दोहरी लूट कांड की घटना से मानो व्यवसायी वर्ग में पुलिस के प्रति आक्रोश सा फूट पड़ा. लोग पुलिस विरोधी व खास कर एसपी विरोधी नारेबाजी करते रहे. घटना के पश्चात गर्ल्स स्कूल रोड के सभी दुकानदार भाई अपने अपने दुकान के शटर गिरा कर इस सिस्टम के विरुद्ध सड़क पर आगजनी व पुलिस विरोधी नारेबाजी करने लगे. टायर जला कर किया प्रदर्शन लूट की घटना से आक्रोशित होकर मोबाइल व्यवसायी राजा केशरी सहित अन्य व्यवसायियों ने अपनी दुकान के सामने ही टायर जला कर प्रदर्शन किया. तदोपरांत सैकड़ों की संख्या में व्यवसायी वर्ग शहीद चौक की ओर बढ़े शहीद चौक को जाम कर, टायर जलाते हुए पुलिस पदाधिकारी के समक्ष ही पुलिस विरोधी नारेबाजी की है. तकरीबन तीन घंटे जाम के उपरांत शहर की स्थिति सामान्य हुई. घटना बाबत राजा केशरी के बयान पर स्थानीय नगर थाना में तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. बाजार में पसर गया सन्नाटाघटना को लेकर व्यवसायियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटे राशि को बरामद के लिए बाजार बंद कर दिया जिससे बाजार में सन्नाटा सा पसर गया. कुछ एक पल में जिस बाजार में चहल-पहल थी. थोड़ी देर उपरांत सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर पुलिस के विरुद्ध मोरचा खोलते हुए आंदोलन में शामिल हो गये. जाम में लोग हुए हलकानलूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी व लूट की राशि बरामदगी को लेकर लोगों ने घंटों शहीद चौक को जाम कर दिया. जिससे चहुं ओर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. अचानक हुए सड़क जाम से लोग जाम में फंसकर हलकान हो रहे थे. जाम में फंसे लोग भी एक तरह से इस घटना में लोगों को समर्थन दे रहे थे.