भय से लोगों ने शोर भी नहीं मचायी

भय से लोगों ने शोर भी नहीं मचायीफोटो-10,11 कैप्सन-इसी व्यवसायी से हुई लूट, जांच करती पुलिस.प्रतिनिधि, कटिहारशहर का पोश इलाका गर्ल्स स्कूल रोड व उसके बीच से निकलती एक पतली सी गली जो सीधे एसबीआइ बैंक को निकलती है. इस गली में आवासीय होटल, स्कूल, चाण्क्य टावर व तकरीबन दस से बीस लोगों के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 7:33 PM

भय से लोगों ने शोर भी नहीं मचायीफोटो-10,11 कैप्सन-इसी व्यवसायी से हुई लूट, जांच करती पुलिस.प्रतिनिधि, कटिहारशहर का पोश इलाका गर्ल्स स्कूल रोड व उसके बीच से निकलती एक पतली सी गली जो सीधे एसबीआइ बैंक को निकलती है. इस गली में आवासीय होटल, स्कूल, चाण्क्य टावर व तकरीबन दस से बीस लोगों के घर हैं. घटना स्थल से महज 10 फीट की दूरी पर एक कबाड़खाना वाला है, जिसके यहां हमेशा दो से तीन लोग रहते हैं. गली ऐसी की कभी-कभी इस गली में अधिक संख्या में लोग व वाहन चलने से जाम की समस्या हो जाती है. और अपराधियों का दुस्साहस देखिये कि दुकान से महज सौ मीटर की दूरी पर अपराधियों ने पिस्तौल से फायरिंग करते हुए 8.70 लाख की लूट को अंजाम दे दिया. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग घरो से निकल गये. चाणक्य टावर से पचासों लोग अपने-अपने बालकॉनी से घटना को देख भी रहे थे. लेकिन इतने डरे-सहमे थे कि किसी ने शोर भी नहीं मचायी. एक गली छोड़ दूसरी गली के बाहर थाना नगर थाना के सामने एक सिनेमा हॉल है और उसके सटे एक गली अंदर की ओर गयी है. उस गली से सीधे गर्ल्स स्कूल रोड पहुंचेंगे और फिर सामने वाली गली में मुख्य सड़क पार कर जायेंगे जिस गली में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. यानी जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. सुदूर क्षेत्रों में अपराधियों ने घटना को अंजाम तो दे ही रहे हैं लेकिन थाना से महज 50 व 100 मीटर की दूरी पर भी अपराध की घटना को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version