व्यवसायी पलायन करने को मजबूर : विधायक
व्यवसायी पलायन करने को मजबूर : विधायक प्रतिनिधि,कटिहारसोमवार को दिनदहाड़े गर्ल्स स्कूल रोड स्थित मोबाइल व्यवसायी राजा केशरी से 8.70 लाख की लूट की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद शहीद चौक पहुंचे व राजा से घटना के संदर्भ में जानकारी ली. विधायक श्री प्रसाद ने घटना की निंदा व पुलिस प्रशासन की उदासीनता […]
व्यवसायी पलायन करने को मजबूर : विधायक प्रतिनिधि,कटिहारसोमवार को दिनदहाड़े गर्ल्स स्कूल रोड स्थित मोबाइल व्यवसायी राजा केशरी से 8.70 लाख की लूट की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद शहीद चौक पहुंचे व राजा से घटना के संदर्भ में जानकारी ली. विधायक श्री प्रसाद ने घटना की निंदा व पुलिस प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए कहा कि जिले में जिस कदर अपराध का ग्राफ बढ़ा है व्यवसायी वर्ग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस पदाधिकारी पूर्ण रूपेण निरंकुश हो गयी है. बीते चार माह में सिर्फ लूट व हत्या की ही घटना जिले में घट रही है. बीते नंवबर व दिसंबर माह तो पूर्ण रूपेण अपराधियों के नाम रहा. लूट व हत्या ही जिले में एक दिन बाद एक दिन होती रही. विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि जिले व सूबे में जिस प्रकार की घटना को अपराधी बेखौफ अंजाम दे रहे हैं उन्हें 80 दशक की याद आ रही है. उन्होंने कहा कि कहीं सूबे सहित जिले में बढ़ते अपराधी तो जंगल राज पार्ट – 2 की ओर कदम नही रखने का संकेत तो नही कर रही है. विधायक श्री प्रसाद ने कटिहार में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना बात क रेगें तथा जिले में लॉ एंड ऑर्डर में किस प्रकार सुधार होगा यह भी बाते रखेंगे.