विधायक का मदरसा शक्षिकों ने किया अभिनंदन

विधायक का मदरसा शिक्षकों ने किया अभिनंदन बरारी. प्रखंड के इसलाहिया मदरसा बरैटा सेमापुर में मदरसा शिक्षकों द्वारा विधायक नीरज कुमार यादव का अभिनंदन समारोहपूर्वक किया गया. मदरसा बरैटा में आयोजित अभिनंदन समारोह में विधायक नीरज कुमार यादव के समक्ष मदरसा शिक्षकों के बीच विधायक नीरज ने भाव विभोर होकर कहा कि यह सम्मान बरारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 7:49 PM

विधायक का मदरसा शिक्षकों ने किया अभिनंदन बरारी. प्रखंड के इसलाहिया मदरसा बरैटा सेमापुर में मदरसा शिक्षकों द्वारा विधायक नीरज कुमार यादव का अभिनंदन समारोहपूर्वक किया गया. मदरसा बरैटा में आयोजित अभिनंदन समारोह में विधायक नीरज कुमार यादव के समक्ष मदरसा शिक्षकों के बीच विधायक नीरज ने भाव विभोर होकर कहा कि यह सम्मान बरारी विधानसभा की तमाम जनता के नाम है. आज यहां की जनता ने जो कार्य सौंपा है. उसमें खड़ा उतरने की पूरी कोशिश करता रहूंगा. मदरसा की समस्या को मदरसा अध्यक्ष फजलूर रहमान, सचिव महफीजूल, मौलाना अब्दुल हक आदि ने शिक्षकों का वेतन, बच्चों के पोशाक, छात्रवृत्ति आदि समस्या के साथ शिक्षा विभाग की लापरवाही आदि की शिकायत की. विधायक नीरज यादव ने कहा कि सरकारी प्रावधानों के मुताबिक मदरसा को मिलने वाली सारी सुविधाएं मिलेगी. लापरवाही करने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर राजद अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, राजीव कुमार यादव, नसीम अख्तर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version