ट्रेनों का परिचालन हो रहा विलंब से, यात्री परेशान
ट्रेनों का परिचालन हो रहा विलंब से, यात्री परेशान कटिहार. कुहासा की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ, जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. खासकर लंबी दूरी की ट्रेनों में सीमांचल एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस का परिचालन विलंब से हो रहा है. पूरे दिन बीएसएनएल सेवा रही […]
ट्रेनों का परिचालन हो रहा विलंब से, यात्री परेशान कटिहार. कुहासा की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ, जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. खासकर लंबी दूरी की ट्रेनों में सीमांचल एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस का परिचालन विलंब से हो रहा है. पूरे दिन बीएसएनएल सेवा रही बाधित जिले में सोमवार को पूरे दिन बीएसएनएल सेवा ध्वस्त रही. जिसके कारण उपभोक्ताओं को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. दोपहर बाद स्थिति यह हो गयी कि बीएसएनएल लेंड लाइन व मोबाइल से कही भी बात नहीं हो पा रही थी. ऐसे में जरूरी कार्य से बात करने वाले लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी है. नहीं हुई अलाव की व्यवस्था ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन शहर में कही भी अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है. जिसके कारण गरीब व फुटपाथ पर जीवन गुजर बसर करने वालों की परेशानी बढ़ गयी है. इस ओर नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन को कोई ध्यान नहीं है. पूरे दिन जाम से जूझता रहा शहरपूरे दिन शहर की सभी सड़कों पर जाम से लोग परेशान रहे. जबकि शाम में लूट के बाद शहीद चौक पर जाम लगाने की वजह से यह स्थिति और ज्यादा खराब हो गयी. हजारों छोटे-बड़े वाहन जाम में घंटों तक फंसे रहे. हाल यह हो गया था कि लोग टस से मस नहीं हो पा रहे थे. सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल भरा हो रहा था. चिकित्सक को पड़ा दिल का दौरा, भरती रेलवे अस्पताल के जाने माने चिकित्सक डॉ केके मिश्रा को सोमवार को अस्पताल में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें रेलवे अस्पताल में ही इलाज के लिए भरती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.