अपराधियों पर नकेल कसने व अपराध रोकने में जिला पुलिस अक्षम : चेंबर
कटिहार : मोबाइल व्यवसायी व कपड़ा व्यवसायी कर्मी के साथ लूटपाट की घटना की चेंबर ने निंदा की है. चेंबर के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की तीव्र निंदा की तथा पुलिस पदाधिकारी खासकर जिला पुलिस अधीक्षक को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि ऐसे […]
कटिहार : मोबाइल व्यवसायी व कपड़ा व्यवसायी कर्मी के साथ लूटपाट की घटना की चेंबर ने निंदा की है. चेंबर के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की तीव्र निंदा की तथा पुलिस पदाधिकारी खासकर जिला पुलिस अधीक्षक को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि ऐसे पुलिस पदाधिकारी किसी काम के नही हैं.
अपराध रोकने को ले चेंबर ने पूर्व में भी किया है आंदोलन
शराब व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, सर्राफा व्यवसायी को दो लाख की रंगदारी की मांग को लेकर चेंबर ने मौन जुलूस भी निकाला. साथ ही जिला प्रशासन को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि जिले में अगर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर स्थापित नहीं कर सकती है तो फिर ऐसी सुरक्षा व्यवस्था का क्या औचित्य. मामले में पुलिस के आला अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही लॉ एंड ऑर्डर स्थापित कर लिया जायेगा. लेकिन दिनों दिन जिले की स्थिति और भी बदतर हो गयी.