दंपती की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी
दंपती की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी फोटो नं. 32,33 कैप्सन-विलाप करते परिजन.प्रतिनिधि, बलरामपुरथाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के धूम टोला में परिजनों द्वारा चाकू से घोप कर पति-पत्नी की दर्दनाक हत्या एवं पुत्र को गंभीर करने का समाचार मिलते ही मंगलवार को क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक थेबैन […]
दंपती की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी फोटो नं. 32,33 कैप्सन-विलाप करते परिजन.प्रतिनिधि, बलरामपुरथाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के धूम टोला में परिजनों द्वारा चाकू से घोप कर पति-पत्नी की दर्दनाक हत्या एवं पुत्र को गंभीर करने का समाचार मिलते ही मंगलवार को क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक थेबैन दास की दो शादी हुई थी. पहली पत्नी सिलोता देवी (35) एवं पति थेबैन दास के हाथ-पांव का नस काटे जाने एवं सिर, पेट, पीठ पर चाकू से हमला किये जाने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी. वहीं पुत्र दीपक कुमार (15) द्वारा बचाव-बचाव चिल्लाने पर हत्यारा द्वारा उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. छोटी बेटी रूपाली कुमारी (12) की गला दबा कर हत्या का प्रयास किया. घटना के समय दूसरी पत्नी गीता देवी (30) अपने छह माह के नवजात बच्चे के साथ मायके मीर पोखर गांव में थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्यारा मृतक की दूसरी पत्नी का चचेरा भाई है, जो सोमवार की संध्या सात बजे बाइक से घर पर आया था. रात में खाना खाने के बाद घर के बरामदे में मृतक और हत्यारा साथ-साथ सोया था. रात्रि करीब दो बजे पहले पति थेबैन दास की हत्या की. फिर घर में सोयी पत्नी की हत्या कर दी. दूसरे कमरे में सो रहा बेटा चिल्लाने की आवाज सुन कर बाहर निकला, तो हत्यारे ने दौड़ कर उसे पकड़ने के बाद चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.