खेती व मजदूरी कर चलाता था परिवार
खेती व मजदूरी कर चलाता था परिवार बलरामपुर. घटना का समाचार पाते ही हजारों की संख्या में लोग मृतक के घर जुट गये. भीड़ में सबों की आंखें नम थी कि आखिर क्या अपराध किया था कि इस तरह की बेदर्दी से हत्या की गयी. उपस्थित लोगों ने बताया कि मृतक खेती-मजदूरी कर किसी तरह […]
खेती व मजदूरी कर चलाता था परिवार बलरामपुर. घटना का समाचार पाते ही हजारों की संख्या में लोग मृतक के घर जुट गये. भीड़ में सबों की आंखें नम थी कि आखिर क्या अपराध किया था कि इस तरह की बेदर्दी से हत्या की गयी. उपस्थित लोगों ने बताया कि मृतक खेती-मजदूरी कर किसी तरह दोनों पत्नी एवं बच्चों का पालन-पोषण कर रहा था. ऐसे में अब दूसरी पत्नी एवं तीन बच्चों का पालन-पोषण कौन करेगा. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की दोनों पत्नियों में कभी-कभी झगड़ा विवाद होता था. इधर, कुछ दिनों से आपस में मिल कर रह रहे थी. आखिर हत्या क्यों हुई. इसके पीछे कुछ बड़ा राज भी हो सकता है. हत्या का समाचार पाते ही दूसरी पत्नी मैके से घर पहुंची.