हत्यारोपी को मिले कड़ी से कड़ी सजा

हत्यारोपी को मिले कड़ी से कड़ी सजा बलरामपुर. क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के धूम टोला गांव में दर्दनाक हत्या का समाचार पाते ही लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी. पंचायत के मुखिया मो अबू तालीब ने कहा कि यह बेहद दर्दनाक घटना है, जिस कारण से भी हत्या हुई है. हत्यारे को सख्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:48 PM

हत्यारोपी को मिले कड़ी से कड़ी सजा बलरामपुर. क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के धूम टोला गांव में दर्दनाक हत्या का समाचार पाते ही लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी. पंचायत के मुखिया मो अबू तालीब ने कहा कि यह बेहद दर्दनाक घटना है, जिस कारण से भी हत्या हुई है. हत्यारे को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. साथ ही आपदा फंड से मृतक के बच्चों की लालन-पालन के लिए सहायता राशि, इंदिरा आवास सहित अन्य सरकारी सुविधा मिले. सरपंच धनाउल यादव ने कहा कि इस दुख की घड़ी में समाज के लोगों को मदद करने की जरूरत है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो अशरफ ने कहा कि उच्च स्तरीय जांच हो, ताकि एक भी दोषी बच नहीं सके. प्रशासन शीघ्र हत्यारा को गिरफ्तार करे. साथ ही रामानंद, मो कमरूज्जमा, मो कलाम, मो असगर, मो अतीकूर रहमान, मो इनतसार, शिव नारायण दास आदि ने शोक व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version