जनसभा के सफल होने पर दी बधाई

जनसभा के सफल होने पर दी बधाई बलिया बेलौन. बारसोई के सद्भावना मैदान में सोमवार को आयोजित विशाल जन सभा एवं शांति मार्च की सफलता पर लोगों ने सूरजापुरी ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष मौलाना अनवारूल हक काशमी, जामिया इमदादिया माधेपुर के नाजीम मुफ्ती मंसूर आलम, प्रो शकलैन अहमद को धन्यवाद दिया है. लोगों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:48 PM

जनसभा के सफल होने पर दी बधाई बलिया बेलौन. बारसोई के सद्भावना मैदान में सोमवार को आयोजित विशाल जन सभा एवं शांति मार्च की सफलता पर लोगों ने सूरजापुरी ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष मौलाना अनवारूल हक काशमी, जामिया इमदादिया माधेपुर के नाजीम मुफ्ती मंसूर आलम, प्रो शकलैन अहमद को धन्यवाद दिया है. लोगों ने बताया कि इन्हीं के मेहनत का नतीजा है कि एक गुस्ताखे रसूल को सजा दिलाने की मांग को लेकर लाखों लोग जमा हो गये. आयोजन करना मौलाना काशमी, मुफ्ती मंसूर आलम, प्रो शकलैन ने शांति के माहौल में विरोध प्रदर्शन करने पर तमाम लोगों को धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version