10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारसोई रेलवे स्टेशन पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा – मो शाकिब

बारसोई रेलवे स्टेशन पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा – मो शाकिब फोटो नं. 35 कैप्सन-निरीक्षण करते प्रतिनिधि, बारसोई सोमवार को बारसोई जंकशन का निरीक्षण करने के दौरान कटिहार मंडल के वरीय कमांडेट मो शाकिब ने संवाददाताओं और स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि बारसोई जंकशन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन […]

बारसोई रेलवे स्टेशन पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा – मो शाकिब फोटो नं. 35 कैप्सन-निरीक्षण करते प्रतिनिधि, बारसोई सोमवार को बारसोई जंकशन का निरीक्षण करने के दौरान कटिहार मंडल के वरीय कमांडेट मो शाकिब ने संवाददाताओं और स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि बारसोई जंकशन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन है. इसलिए यहां सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता महसूस की जा रही है. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में बारसोई जंकशन के महत्वपूर्ण स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. श्री साकिब के आगमन को लेकर रेल पदाधिकारी द्वारा स्थानीय बुद्धिजीवी और प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आहूत की गयी, जिसके जरिये श्री साकिब स्थानीय समस्याओं से रू-ब-रू हुए तथा समाधान के लिए विकल्प पर चर्चाएं की गयी. इस अवसर पर विधायक महबूब आलम ने स्थानीय लोगों और ऑटो चालकों की सुविधा के लिए स्टेशन के बाहर रेल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए रास्ते का चौड़ीकरण और ऑटो स्टैंड बनवाने की मांग की है. साथ ही सुलभ शौचालय को उत्क्रमित करने, प्लेटफॉर्म संख्या तीन को चालू करवाने, स्टेशन के पश्चिमी छोर पर फूट ओवरब्रिज बनवाने, प्लेटफॉर्म के शेडों का विस्तारीकरण करवाने जैसे चिर-परिचित मांगों को प्रमुखता से उठायी. स्थानीय संवाददाताओं ने बारसोई जीआरपी सहायक थाना को पूर्ण रूपेन थाना बनवाने की मांग करते हुए कहा कि बारसोई जंकशन जब से बना है, तब से किशनगंज थाना के अंदर है, जबकि समय बदल चुका है. बारसोई में काफी भीड़-भाड़ होता है और भाग-दौड़ भी बढ़ गया है. इस अवसर पर आरपीएफ इंस्पेक्टर जेपी मोदी, उमेश यादव, जितेंद्र सिंह, स्टेशन मास्टर श्याम किशोर सिंह, रोहित सिंह, राजेश यादव, अमजद आलम, जीआरपी दारोगा मुज्जमिल खान आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें