निजी जमीन से होकर ट्रक परिचालन पर लगायी रोक
निजी जमीन से होकर ट्रक परिचालन पर लगायी रोक प्राणपुर. थाना क्षेत्र के कुचियाही पुल के समीप डायवर्सन पर जमीन मालिक के द्वारा तकरीबन ग्यारह बजे रात्रि में ट्रक परिचालन रोक देने से इस मार्ग पर पूरी रात आवागमन ठप रहा. जानकारी के अनुसार सोमवार को रात्रि तकरीबन ग्यारह बजे जमीन मालिक जोवेद अली, कुसुमुद्दीन […]
निजी जमीन से होकर ट्रक परिचालन पर लगायी रोक प्राणपुर. थाना क्षेत्र के कुचियाही पुल के समीप डायवर्सन पर जमीन मालिक के द्वारा तकरीबन ग्यारह बजे रात्रि में ट्रक परिचालन रोक देने से इस मार्ग पर पूरी रात आवागमन ठप रहा. जानकारी के अनुसार सोमवार को रात्रि तकरीबन ग्यारह बजे जमीन मालिक जोवेद अली, कुसुमुद्दीन एवं सोईमुद्दीन के जमीन पर बने डायवर्सन से दर्जनों गिट्टी लदा ट्रक को उत्तरी लालगंज पंचायत के सरपंच मो सैफुद्दीन एवं जमीन मालिक जोवेद अली के द्वारा ट्रक परिचालन रोक दिया था. इस मामले में ट्रक मालिक व ड्राइवर की ओर से थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत की गयी थी. बाद में प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर विवाद का हल किया.