महीने के अंतिम शनिवार को एडी नि:शक्त जनों की समस्याओं से होंगे रू-ब-रू

महीने के अंतिम शनिवार को एडी नि:शक्त जनों की समस्याओं से होंगे रू-ब-रू फोटो नं. 7 कैप्सन-बैठक में शामिल पदाधिकारी व अन्य.प्रतिनिधि, कटिहारसामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अक्षय रंजन महीने के अंतिम शनिवार को सदर अस्पताल स्थित जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र में जिले के नि:शक्त जनों की समस्याओं से रू-ब-रू होंगे. कोशी क्षेत्रीय विकलांग, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:48 PM

महीने के अंतिम शनिवार को एडी नि:शक्त जनों की समस्याओं से होंगे रू-ब-रू फोटो नं. 7 कैप्सन-बैठक में शामिल पदाधिकारी व अन्य.प्रतिनिधि, कटिहारसामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अक्षय रंजन महीने के अंतिम शनिवार को सदर अस्पताल स्थित जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र में जिले के नि:शक्त जनों की समस्याओं से रू-ब-रू होंगे. कोशी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति कटिहार द्वारा संचालित जिला विकलांगों पुनर्वास केंद्र में नि:शक्त जनों की बैठक में एडी श्री रंजन ने यह घोषणा की. एडी श्री रंजन ने नि:शक्त जनों की समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया. नि:शक्तता प्रमाण पत्र बनाने में हो रही कठिनाई, पेंशन, रोजगार, आवास, बीपीएल सूची में शामिल करने, कृत्रिम उपस्कर सहित कई समस्याओं से नि:शक्त जनों से श्री रंजन को अवगत कराया. हर महीने मिलेगा 500 रुपयेबैठक में सहायक निदेशक श्री रंजन ने कहा कि अब नि:शक्तों को हर महीना 500 रुपया का पेंशन राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से उनके बैंक खाते से होगा. पहले चार सौ रुपया पेंशन मिलता था. उन्होंने कहा कि महीना के अंतिम शनिवार को वे यहां आकर नि:शक्त जनों की समस्याओं को सुनेंगे. समिति के जिला सचिव शिव शंकर रमानी ने सहायक निदेशक की इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इस पहल से नि:शक्त जनों की समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा. मौके पर अरुण चौधरी, सूर्य शंकर मित्रा, शेखू खान, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, सुनीता देवी, मीरा देवी, लोको, शौकत, विनोद रविदास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version