सीमांचल एक्सप्रेस आठ घंटा विलंब से चली
सीमांचल एक्सप्रेस आठ घंटा विलंब से चली कटिहार. ट्रेनों का विलंब से परिचालन लगातार जारी है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. कई यात्री तो अपनी यात्रा रद्द कर विभिन्न साधनों का उपयोग करने को विवश हुए और अन्य देर-सबेर गंतव्य स्थान पर जाने के लिए विवश हुए. मंगलवार को कटिहार जंकशन […]
सीमांचल एक्सप्रेस आठ घंटा विलंब से चली कटिहार. ट्रेनों का विलंब से परिचालन लगातार जारी है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. कई यात्री तो अपनी यात्रा रद्द कर विभिन्न साधनों का उपयोग करने को विवश हुए और अन्य देर-सबेर गंतव्य स्थान पर जाने के लिए विवश हुए. मंगलवार को कटिहार जंकशन से गुजरने वाली ट्रेन 12488 दिल्ली से जोगबनी जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस 8 घंटा विलंब, 15484 दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस 6 घंटा, 12506 आनंद बिहार से गुवाहाटी जाने वाली नार्थ इस्ट सुपर फास्ट एक्सप्रेस 4 घंटा एवं 15909 गुवाहाटी से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस अपने नियत समय से एक घंटा विलंब से चली है.