मनिहारी में कंबल का हुआ वितरण
मनिहारी में कंबल का हुआ वितरण फोटो नं. 40 कैप्सन – कंबल वितरण करते समाजसेवीमनिहारी. मनिहारी में कंपकंपाती ठंड के मद्देनजर प्रशासन और समाजसेवियों की ओर से कंबल वितरण किया गया है. समाजसेवी गुलाब चौधरी ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. इससे पूर्व अनुमंडल प्रशासन ने भी कंबल वितरण किया था. अनुमंडल के […]
मनिहारी में कंबल का हुआ वितरण फोटो नं. 40 कैप्सन – कंबल वितरण करते समाजसेवीमनिहारी. मनिहारी में कंपकंपाती ठंड के मद्देनजर प्रशासन और समाजसेवियों की ओर से कंबल वितरण किया गया है. समाजसेवी गुलाब चौधरी ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. इससे पूर्व अनुमंडल प्रशासन ने भी कंबल वितरण किया था. अनुमंडल के दोनों प्रखंड मनिहारी, अमदाबाद सहित मनिहारी नगर पंचायत में लगभग ढाई सौ कंबल का वितरण हुआ था. वहीं कंबल पाकर लाभुक इस कंपकंपाती ठंड में काफी प्रसन्न दिखे.