बच्चे क झगड़े में पिता-पुत्र को किया घायल

बच्चे क झगड़े में पिता-पुत्र को किया घायल फोटो- 13 सदर अस्पताल में इलाजरत घायल.प्रतिनिधि, कटिहारमनिहारी थाना क्षेत्र के बरबन्नी में एक बच्चे की हल्की से गलती का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. बच्चे के परिजनों ने पड़ोसी को पीट कर घायल कर दिया. मारपीट में पिता सहित दो पुत्रों को इतनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:51 PM

बच्चे क झगड़े में पिता-पुत्र को किया घायल फोटो- 13 सदर अस्पताल में इलाजरत घायल.प्रतिनिधि, कटिहारमनिहारी थाना क्षेत्र के बरबन्नी में एक बच्चे की हल्की से गलती का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. बच्चे के परिजनों ने पड़ोसी को पीट कर घायल कर दिया. मारपीट में पिता सहित दो पुत्रों को इतनी बेरहमी से पीटा कि उनकी कई घंटों तक गंभीर स्थिति बनी रही. सदर अस्पताल में मंगलवार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया. एक ऑटो में मारपीट में तीन घायल को एक साथ ऑटो से उतारा गया. सभी खून से लथपथ थे और उनकी स्थिति गंबीर बनी हुई थी. ओपीडी में तैनात चिकित्सक डॉ एसपी साहा राय ने सदर अस्पताल आये सभी घायलों का अविलंब इलाज आरंभ कर उसे सदर अस्पताल में भरती किया तथा घटना बाबत पुलिस को सूचित कर इलाज आरंभ कर दिया. बच्चे को लेकर हुआ विवादसदर अस्पताल में इलाजरत घायल पुतुल यादव ने बताया कि पड़ोसी अनिल यादव का पुत्र उसके घर में अक्सर आते-जाते रहता था. सोमवार को भी उसका दस वर्षीय पुत्र मन्नू दयानाथ यादव के घर पर आया और उसके विकलांग पुत्र संजय यादव का सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज को फाड़ कर घर में और भी क्षति पहुंचा दी. इस बात को लेकर संजय सहित उसके पिता दयानाथ यादव ने बच्चें को फटकार लगायी. मन्नू अपने घर पहुंचा तो बच्चे को रोता देख अनिल यादव सहित घर के अन्य सदस्य आग बबूला हो गये और दयानाथ यादव के घर आकर उसके विकलांग पुत्र संजय को पीट कर घायल कर दिया. सोमवार की रात दयानाथ का पुत्र पुतुल सहित अन्य सदस्य भी घर आये तो घटना की जानकारी हुई. सुबह पुतुल अनिल यादव के घर पर गया और उसे कहा कि एक तो तुम्हारे बेटे ने गलती की ऊपर से हमारे विकलांग भाई को ही पीट कर घायल कर दिया. इस बात पर अनिल सहित पत्नी बोका देवी व अन्य लोगों ने पुतुल को पीटकर घायल कर दिया. मारपीट की जानकारी मिलते ही पिता दयानाथ अपने बेटे को बचाने गया तो उन लोगों ने उसे भी पीट कर घायल कर दिया. घायल का बयान दर्ज नहीं हो पाया था.

Next Article

Exit mobile version