मूलभूत सुविधाओं की कमी
मूलभूत सुविधाओं की कमीफोटो नं. 30 कैप्सन-बदहाल सड़क का हाल प्रतिनिधि, अमदाबादअमदाबाद प्रखंड वासी अब तक शुद्ध पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं. इस प्रखंड में कुल चौदह पंचायत हैं. प्रखंड की आबादी करीब तीन लाख है, लेकिन प्रखंड से जिला मुख्यालय तो दूर की बात है. बाढ़-बरसात […]
मूलभूत सुविधाओं की कमीफोटो नं. 30 कैप्सन-बदहाल सड़क का हाल प्रतिनिधि, अमदाबादअमदाबाद प्रखंड वासी अब तक शुद्ध पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं. इस प्रखंड में कुल चौदह पंचायत हैं. प्रखंड की आबादी करीब तीन लाख है, लेकिन प्रखंड से जिला मुख्यालय तो दूर की बात है. बाढ़-बरसात के समय प्रखंड से पंचायत मुख्यालय तक पहुंचने में पसीने छूटने लगते हैं. प्रखंड से महज एक किलोमीटर की दूरी पर झलुआ टोला गांव है, लेकिन उक्त गांव तक जाने के लिए करीब तीन किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है. प्रखंड मुख्यालय के सौ मीटर की दूरी पर झलुआ टोला गांव से पहले सड़क बाढ़ में कट गयी है और उक्त स्थान पर बड़ा गड्ढा हो गया है, जहां सालों भर जल-जमाव रहता है. इस सड़क से दुर्गापुर, भवानीपुर खट्टी, पार दियारा सहित दक्षिणी अमदाबाद के झलुआ टोला, मुरलीराम टोला आदि गांव एवं पंचायत के लोग आवागमन करते हैं.जो आवागमन में परेशानी झेलते हैं.